Bihar Crime: शिवहर पुलिस ने तस्कर को धर-दबोचा, गांजा के साथ और स्कूटी बरामद, धंधेबाजों में हड़कंप
Bihar Crime:शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ महत्वपूर्ण कार्रवाई की है।
Bihar Crime:शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए 8 किलो 750 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई की जानकारी पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि पिपराही थाना अध्यक्ष उमाकांत सिंह को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति स्कूटी से सीतामढ़ी-धनकौल-शिवहर मार्ग पर गांजा लेकर आ रहा है।
एसपी के निर्देश पर गठित छापेमारी दल ने धनकौल चेक पोस्ट के आसपास संदिग्ध वाहनों की जांच शुरू की। इसी क्रम में एक व्यक्ति स्कूटी लेकर भागने का प्रयास कर रहा था, जिसे सशस्त्र बल ने पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से गांजा पाया गया, जिसे विधिवत जप्त किया गया।
गिरफ्तार व्यक्ति हेमचंद गिरी, पिता राम पुकार गिरी, देकुली धरमपुर का रहने वाला है। उसके कब्जे से 8 किलो 750 ग्राम गांजा के अलावा एक स्मार्टफोन और स्कूटी भी बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिक प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस छापेमारी में पिपराही थाना अध्यक्ष उमाकांत सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक राजेश्वर झा, सिपाही अरविंद कुमार, सिपाही अमित कुमार और सिपाही विवेक कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में नशीले पदार्थों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाइयां नियमित रूप से जारी रहेंगी और तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- मनोज कुमार