जमीन कारोबारी को माथे में सटाकर मारी गोली, मौके पर मौत, जिला मुख्यालय से महज 500 मीटर दूर वारदात को दिया अंजाम
सीतामढ़ी के डुमरा में बेखौफ अपराधियों ने जमीन कारोबारी रामबाबू राय की गोली मारकर हत्या की। भिसा चौक पर हुई इस वारदात से इलाके में तनाव। पुलिस जांच में जुटी है।
Sitamarhi - अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब वे जिला मुख्यालय के साये में भी खून बहाने से नहीं कतरा रहे हैं। शनिवार की शाम डुमरा थाना क्षेत्र के भिसा चौक पर बेखौफ बदमाशों ने जमीन कारोबारी रामबाबू राय की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात जिला मुख्यालय से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई, जिसने पुलिसिया इकबाल और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवालिया निशान लगा दिए हैं।
बेहद करीब से माथे में मारी गोली, घटनास्थल पर ही तोड़ा दम
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अपराधियों ने रामबाबू राय को घेरकर बेहद करीब से निशाना बनाया। बदमाशों ने सीधे उनके माथे में गोली मारी, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। गोलीबारी की आवाज से पूरे इलाके में भगदड़ मच गई। हत्या की खबर मिलते ही भिसा चौक पर लोगों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा और दहशत का माहौल कायम हो गया।
पुलिस को मिले दो खोखे, आपसी रंजिश का शक
वारदात की सूचना मिलते ही डुमरा थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और वहाँ से दो खोखे बरामद किए हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच का इशारा आपसी रंजिश या पुराने विवाद की ओर है, हालांकि हत्या के पीछे के असल कारणों का अभी आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस, आक्रोश में लोग
वारदात के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस के खिलाफ गहरा आक्रोश है। जिला मुख्यालय के इतने नजदीक हत्या होना सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है। डुमरा थाना पुलिस का कहना है कि अपराधियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने दावा किया है कि बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।