Bihar Crime:चेकिंग के दौरान दो युवक पिस्तौल और कारतूस के साथ गिरफ्तार, हथियार की सप्लाई और मंशा की जांच में जुटी पुलिस

Bihar Crime: पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान अवैध हथियार के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

Supaul 2 youths arrested with pistol
:चेकिंग के दौरान दो युवक पिस्तौल और कारतूस के साथ गिरफ्तार- फोटो : reporter

Bihar Crime: सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान अवैध हथियार के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। शंकरपुर चौक के पास संदिग्ध स्थिति में दिखे दो युवकों को पुलिस ने रोककर तलाशी ली, जिसमें उनके पास से एक पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

दोनों युवकों को मौके पर ही हिरासत में लेकर थाना लाया गया, जहां उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हथियार कहां से आया और इसका उपयोग किस उद्देश्य से किया जाना था।

अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में अवैध हथियारों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है, और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट -विनय कुमार मिश्र