Supaul Crime: लूटपाट के दौरान युवक की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया बवाल, पुलिस की गाड़ी में की तोड़फोड़

Supaul Crime: हत्या के बाद प्रदर्शन के दौरान जब पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची, तो गुस्साए लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और वाहन को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।

Supaul Police
,पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़- फोटो : Reporter

Supaul Crime: सुपौल के लौकहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरूवारी गैस गोदाम के समीप सोमवार की  देर रात अपराधियों ने एक राजमिस्त्री की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान गंगा पट्टी निवासी मो. जहांगीर के रूप में की गई है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने मोहनियां पेट्रोल पंप के पास सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

हत्यारों की गिरफ्तारी और मुआवजे की कर रहे हैं मांग

आक्रोशित लोग हत्या के विरोध में हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन के दौरान जब पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची, तो गुस्साए लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और वाहन को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।

SP शैशव यादव ने मौके पर पहुंच संभाला मोर्चा

घटना की जानकारी मिलते ही सुपौल के पुलिस अधीक्षक शैशव यादव स्वयं मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत कर उन्हें समुचित आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि घटना की बारीकी से जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Nsmch

अपराधियों के हौसले बुलंद, जनता में असुरक्षा का माहौल

इस हत्या और उसके बाद हुए बवाल ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। लोगों का कहना है कि इलाके में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, और पुलिस का खौफ अपराधियों में नजर नहीं आता। खासकर रात के समय लूट और हत्या जैसी वारदातों से स्थानीय लोग डरे और सहमे हुए हैं।

पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण स्थिति

पुलिस के सामने अब दोहरी चुनौती है—एक ओर अपराधियों की गिरफ्तारी कर न्याय दिलाना, तो दूसरी ओर जनता के गुस्से को नियंत्रित करते हुए इलाके में कानून-व्यवस्था बहाल करना। फिलहाल, हालात काबू में हैं लेकिन पुलिस की कार्रवाई की दिशा और रफ्तार पर आने वाले दिनों में जनता की नजर बनी रहेगी।

रिपोर्ट-दिवाकर कुमार दिनकर

Editor's Picks