Bihar Crime News: औरंगाबाद में घर से निकले शख्स की संदेहात्मक मौत, परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप, मचा कोहराम
औरंगाबाद में एक शख्स की संदेहात्मक मौत हुई है. परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या हुई है. वहीं पूरा मामला काफी संदेहास्पद प्रतीत होता है जिसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है.

Bihar Crime News: औरंगाबाद में एक 55 वर्षीय व्यक्ति की संदेहात्मक मौत हुई है. मौत का यह मामला जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव की है. यहां शनिवार सुबह एक चौका देने वाली घटना निकल कर सामने आया है. बीबीपुर गाँव निवासी अजय सिंह का शव एक फेवर ब्लॉक प्लांट के बगल में फेका हुआ पाया गया। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही रफीगंज पुलिस तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर टू अमित कुमार, अपने दाल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए अंतिम परीक्षण हेतु सदर हॉस्पिटल औरंगाबाद भेज दिया है.
घटना की जानकारी देते हुए सदर सडीपीओ दो अमित कुमार ने बताया कि मृतक को गांव के ही दो लोग उसके घर से बुलाकर फाइवर ब्लॉक प्लांट के पास ले गए थे. मृतक के परिजन का कहना है की, आज सुबह उन्हें सूचना मिली थी कि उनके चाचा की मौत हो गई है, और उनका शव फेका हुआ है। खबर पाकर जब परिजन वहाँ पहुचे तो देखा कि उनके गले में तीन गमछा लटका हुआ है, जिससे परिजनों को संदेह है की उनके चाचा की हत्या किसीने गला घोटकर कर दिया है. साक्ष्य छुपाने के नियत से उनके शव के ऊपर ट्रेक्टर चढ़ा दिया है, ताकि हत्या हादसा में तब्दील किया जा सके.
वही ग्रामीणों का कहना हैं कि, ट्रैक्टर कीचक्का चढ़ जाने के कारण उनकी मौत हो गई है। इसलिये अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी ,जबतक शव का पोस्टमाटर्म रिपोर्ट नही आ जाता है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल पायेगा. पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है.
दिनानाथ मौआर की रिपोर्ट