Patna Crime - मां की मौत का बदला: जादू-टोने के शक में पड़ोसी की हत्या, जेल में रची गई थी खौफनाक साजिश

Patna Crime - पटना सिटी के खाजेकलां में 8 दिसंबर को हुए शत्रुघ्न पासवान हत्याकांड से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। जांच में एक चौंकाने वाला सच सामने आया है—यह हत्या किसी पेशेवर अपराधी ने नहीं, बल्कि अंधविश्वास के चलते एक नाबालिग ने की थी।

Patna Crime - मां की मौत का बदला: जादू-टोने के शक में पड़ोसी

Patna - पटना पुलिस ने खाजेकलां थाना क्षेत्र के दीवान मोहल्ला (नौजर कटरा) में 8 दिसंबर को हुए शत्रुघ्न पासवान हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने महज चंद दिनों के भीतर इस मामले का उद्भेदन करते हुए हत्या में शामिल मुख्य आरोपी (विधि विरुद्ध बालक) को निरुद्ध किया है और हथियार भी बरामद कर लिया है।

अंधविश्वास बना हत्या का कारण 

मामले की जानकारी देते हुए पटना पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि यह हत्या अंधविश्वास (जादू-टोना) के शक में की गई थी। आरोपी 'विधि विरुद्ध बालक' की मां की कुछ समय पहले बीमारी से मौत हो गई थी। उसे शक था कि पड़ोसी शत्रुघ्न पासवान (उम्र करीब 50 वर्ष) ने जादू-टोना किया है, जिसके कारण उसकी मां की जान गई। इसी प्रतिशोध में उसने हत्या की साजिश रची।

जेल से जुड़े थे तार 

पुलिस जांच में सामने आया है कि इस हत्याकांड की साजिश के तार जेल से जुड़े थे। आरोपी बालक के पिता और भाई एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत पहले से जेल में बंद हैं। एसपी ने बताया कि बालक ने जेल में बंद अपने परिजनों और एक अन्य मित्र (जो शूटर है) के साथ मिलकर इस घटना की योजना बनाई।

हथियार और कारतूस बरामद 

एसआईटी (SIT) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विधि विरुद्ध बालक की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल किया गया पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस और एक मैगजीन बरामद कर लिया है। मृतक को दो गोलियां मारी गई थीं।

पुलिस की कार्रवाई 

घटना के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसपी पूर्वी और पटना सिटी एसडीपीओ-2 डॉ. गौरव कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को नामजद किया है। घटना में शामिल जेल में बंद अपराधियों को पुलिस जल्द ही रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।


रिपोर्ट -  अनिल कुमार