भीषण सड़क हादसा: तेज़ रफ़्तार कार डिवाइडर कूदकर KSRTC बस से टकराई, तीन की मौके पर मौत
एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई । बेंगलुरु के बाहरी इलाके देवनहल्ली तालुक में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज़ रफ़्तार कार के KSRTC बस से भिड़ने पर तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना रात लगभग 11:30 बजे लालागोंडानहल्ली गेट के पास हैदराबाद-बेंगलुरु नेशनल हाईवे पर हुई।
देवनहल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, चिक्कबल्लापुर से देवनहल्ली की ओर जा रही सेडान कार तेज़ रफ़्तार में थी। बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने अचानक वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद कार डिवाइडर को पार करते हुए दूसरी लेन में घुस गई और सामने से आ रही KSRTC बस से ज़ोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से पिचक गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों – मोहन कुमार (33), सुमन (28) और सागर (23), सभी सदाहल्ली निवासी – की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, बस में सवार कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं।
भारी टक्कर के बाद कार बुरी तरह से मलबे में तब्दील हो गई, जिसके कारण रेस्क्यू ऑपरेशन बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हुआ। देवनहल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घंटों तक रेस्क्यू और सफाई अभियान चलाया। हादसे और रिकवरी कार्य की वजह से हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर देर रात तक लंबा ट्रैफिक जाम लगा रहा, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।
पुलिस ने प्राथमिक जांच में हादसे का कारण तेज़ रफ़्तार और लापरवाह ड्राइविंग बताया है। देवनहल्ली ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है, और आगे की जांच जारी है।