Aircraft Crashes: प्रशिक्षण विमान हुआ हादसे का शिकार, आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होने से मचा चीत्कार, पायलट की मौत

Aircraft Crashes
Aircraft Crashes- फोटो : news4nation

Aircraft Crashes:  एक निजी विमानन अकादमी का प्रशिक्षण विमान मंगलवार को गुजरात के अमरेली जिले के एक आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके परिणामस्वरूप एक प्रशिक्षु पायलट की मौत हो गई। फायर ऑफिसर एचसी गढ़वी ने बताया कि हमें दोपहर करीब 12:52 बजे विमान दुर्घटना की सूचना मिली। सूचना मिलते ही टीम तुरंत मौके पर पहुंची। हमने आग पर काबू पा लिया। विमान के पायलट को अंदर देखा गया। पायलट को अस्पताल भेजा गया। हादसे में पायलट की मौत हो गई।


अमरेली के पुलिस अधीक्षक संजय खरात ने बताया कि विमान अज्ञात कारणों से दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अमरेली शहर के गिरिया रोड इलाके में एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट अकेले उड़ान भर रहा था। उन्होंने बताया कि विमान ने अमरेली हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। खरात ने बताया कि शास्त्री नगर इलाके के पास दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विमान में आग लग गई और वह लपटों में घिर गया। 


खरात ने कहा, "अमरेली हवाई अड्डे से एक पुरुष प्रशिक्षु पायलट के साथ उड़ान भरने के बाद, हवाई अड्डे से संचालित होने वाली एक विमानन अकादमी का प्रशिक्षक विमान एक आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अकेले उड़ान भर रहे प्रशिक्षु पायलट की दुर्घटना में मृत्यु हो गई, जबकि विमान जलकर खाक हो गया। दुर्घटना में कोई अन्य घायल नहीं हुआ।" एसपी ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है तथा दुर्घटना के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

Nsmch
Editor's Picks