Crime News:शक ने ले ली जान, बीडीसी पति पर बेरहम हमला, नाक काटी, आँखें बाहर निकलीं, दर्दनाक मौत

Crime News:महज शक के आधार पर पड़ोसी युवक ने क्षेत्र पंचायत सदस्य के पति की ऐसी बेरहमी से हत्या कर दी कि देखने वालों की रूह कांप गई।

Crime News:शक ने ले ली जान, बीडीसी पति पर बेरहम हमला, नाक का
बीडीसी पति पर बेरहम हमला- फोटो : social Media

Crime News:एक खौफनाक वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। महज शक के आधार पर पड़ोसी युवक ने क्षेत्र पंचायत सदस्य अनीता देवी के पति और किसान अरविंद कुमार  की ऐसी बेरहमी से हत्या कर दी कि देखने वालों की रूह कांप गई। घटना यूपी के उन्नाव के आसीवन क्षेत्र के कूरेमऊ गांव में मंगलवार की  रात लगभग आठ बजे तब हुई, जब अरविंद घर से कुछ ही दूरी पर स्थित क्लीनिक में दवा लेने पहुंचे थे।

क्लीनिक पर मौजूद लोगों के मुताबिक कुछ देर बाद पड़ोसी रामनिवास भी वहां पहुंचा। उसे शक था कि अरविंद का उसकी पत्नी से बातचीत होती है। इसी भ्रामक शक ने पहले गाली-गलौज की शक्ल ली और फिर अचानक आरोपित ने तैश में आकर बांका उठा लिया। उसने अरविंद के चेहरे और सिर पर लगातार तीन–चार वार कर दिए। वार इतने क्रूर थे कि अरविंद की नाक कट गई और आंखें बाहर आ गईं। खून से लथपथ अरविंद ज़मीन पर गिर पड़े और मौके से अफरातफरी मच गई।

चीख-पुकार सुनकर घरवालों और ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें उठाकर सीएचसी मियागंज पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद अरविंद को मृत घोषित कर दिया। यह खबर गांव तक पहुंचते ही हालत मातम बन गई और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

घटना की सूचना मिलते ही एएसपी और सीओ मौके पर पहुंचे, घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित परिवार के बयान दर्ज किए। पुलिस ने रातभर में सात स्थानों पर दबिश दी लेकिन आरोपित फरार बताया जा रहा है। कुछ परिजनों को थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है ताकि घटना का पूरा क्रम स्पष्ट हो सके।

दिवंगत के बड़े भाई रोशनलाल की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह ने बताया कि आरोपित को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और उसकी तलाश में टीमें लगाई गई हैं।

गांव में लोग सदमे में हैं एक आदमी की जान अंधे शक, झूठी इज्ज़त और अचानक भड़क उठी हिंसा की वजह से खत्म हो गई। परिवार टूट चुका है, और कूरेमऊ की गलियों में अभी भी खामोशी और दहशत पसरी हुई है।