UP Etah cafe owner shot: यूपी में दबंगों का खौफ! एटा में चाय के पैसे मांगना दुकानदार पड़ा भारी, मार दी गोली, देखें वीडियो

एटा में चाय ठंडी देने और पैसे मांगने पर एक कैफे संचालक को गोली मारी गई। हालत गंभीर होने पर सुनील कुमार को आगरा रेफर किया गया। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

UP Etah cafe owner shot: यूपी में दबंगों का खौफ! एटा में चाय
UP Etah cafe owner shot- फोटो : social media

UP Etah cafe owner shot: उत्तर प्रदेश के एटा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां चाय कैफे संचालक को ठंडी चाय देने और पैसे मांगने पर गोली मार दी गई। इस घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। सिंधी कॉलोनी निवासी सुनील कुमार पर यह हमला तब हुआ जब उन्होंने चाय के पैसे मांगने की कोशिश की।

कैसे हुई घटना?

सोमवार रात को गंगानगर निवासी रवि अपने साथी के साथ बाइक से सुनील कुमार के कैफे पर आया और चाय पी। लेकिन बिना पैसे दिए ही जाने की कोशिश करने पर कैफे संचालक सुनील ने रवि से पैसे मांगे। इस पर रवि ने नाराज होकर गाली-गलौज की और कहा कि चाय ठंडी है और फिर पैसे भी मांग रहे हो। इसी दौरान रवि ने अपने साथी के साथ मिलकर सुनील कुमार को पेट में गोली मार दी।

गोली लगने से गंभीर रूप से घायल

गोली लगते ही सुनील कुमार जमीन पर गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें आगरा रेफर कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस जांच और आरोपियों की तलाश

घटना की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर क्राइम अब्दुल कादिर और सीओ सिटी अमित कुमार राय मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। सुनील कुमार के पिता पुरुषोत्तम ने रवि और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है।

कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

इस घटना के बाद कांग्रेस ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में छोटे दुकानदारों को सुरक्षा नहीं मिल रही है। कांग्रेस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा, "एटा में चाय के पैसे मांगना दुकानदार को इतना भारी पड़ गया कि दबंगों ने उसे गोली मार दी। प्रदेश के छोटे दुकानदार रोज तमाम समस्याओं का सामना करते हैं लेकिन इन्हें इनसे निजात दिलाने के लिए सरकार कोई पहल नहीं करती।"

छोटे दुकानदारों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल

एटा में चाय ठंडी देने और पैसे मांगने पर हुए इस हिंसक हमले ने छोटे दुकानदारों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है। इस घटना के बाद प्रदेश में कानून व्यवस्था और व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर बहस छिड़ गई है।

Editor's Picks