मैंने नेता का कत्ल किया है, घर पर लाश पड़ी है... खून से सना फरसा लेकर एक किलोमीटर पैदल चलकर थाने पहुंची युवती, इस कारण दिया जुर्म को अंजाम

एक 20 साल की युवती हाथ में खून से सना फरसा लिए सीधे थाने जा पहुंची। बेखौफ अंदाज़ में उसने पुलिस के सामने कबूलनामा रखा—“मैंने नेता का कत्ल कर दिया है।”

UP Leader Brutally Killed Woman Reaches Police
नेता की हत्या कर खून से सना हथियार लेकर थाने पहुंची युवती- फोटो : X

Crime News: जुर्म, सियासत और इज्ज़त के टकराव ने ऐसी सनसनीखेज शक्ल अख्तियार की कि पूरा इलाका सहम उठा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बबेरू इलाके के कोतवाली क्षेत्र के मुरवल गांव में गुरुवार दोपहर एक 20 साल की युवती हाथ में खून से सना फरसा लिए सीधे थाने जा पहुंची। बेखौफ अंदाज़ में उसने पुलिस के सामने कबूलनामा रखा-“मैंने सपा नेता सुखराज प्रजापति का कत्ल कर दिया है।” वजह बताते हुए उसने जबरदस्ती, बदनीयती और लंबे समय से चले आ रहे पारिवारिक विवाद की कहानी बयां की।

युवती की बात सुनते ही थाने में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने फौरन हथियार कब्जे में लिया और युवती को साथ लेकर गांव पहुंची। जैसे ही दरवाज़ा खुला, जुर्म की सच्चाई सामने थी-कमरे में चारपाई पर सुखराज प्रजापति की लाश पड़ी थी, सिर पर फरसे के गहरे जख्म मौत की गवाही दे रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और युवती को हिरासत में लेकर तफ्तीश शुरू कर दी।

पूछताछ में युवती भारती ने जो कहानी बताई, वह रिश्तों की उलझन और भरोसे के खून में बदलने की दास्तान थी। उसने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले बीमारी से उसके पिता की मौत हो गई थी। घर की जिम्मेदारी मां पर आ गई, जो सिलाई का काम कर किसी तरह गुजर-बसर करती थीं। सामने रहने वाले सुखराज प्रजापति ने आर्थिक मदद के बहाने घर में दखल बढ़ाया। इसी दौरान सुखराज और उसकी मां के बीच नजदीकियां बढ़ीं, जो बाद में रिश्तों की दरार बन गईं।

भारती का इल्ज़ाम है कि सुखराज अक्सर शराब के नशे में घर आता था। वारदात वाले दिन भी दोपहर में वह घर पहुंचा, मां खेत गई हुई थी। नशे में उसने गलत हरकत की कोशिश की। विरोध करने पर हालात बेकाबू हो गए। अपनी हिफाजत में भारती ने फरसा उठाया और सुखराज के सिर पर वार कर दिया। गिरने के बाद भी उसने दो और घातक वार किए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

कत्ल के बाद भारती करीब एक किलोमीटर पैदल चलकर थाने पहुंची और जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस के मुताबिक, सुखराज सपा का बूथ अध्यक्ष और सक्रिय कार्यकर्ता था। उसकी पत्नी ने अलग बयान दर्ज कराया है, जिसकी जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि हर पहलू, हर बयान और हर साक्ष्य को मद्देनज़र रखकर मामले की गहन जांच की जा रही है।