Crime News: साबह मैंने..आकर उठा लो...भाजपा नेता ने पहले पत्नी और 3 बच्चों को मारी गोली फिर पुलिस को किया फोन, मासूमों की दर्दनाक मौत, इलाके में फैली सनसनी

Crime News: भाजपा नेता ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को गोली मार दी है। इस घटना में तीनों मासूमों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पढ़िए आगे...

पत्नी और तीन बच्चों को मारी गोली
BJP leader shot his three children and wife- फोटो : प्रतीकात्मक

Crime News:  भाजपा नेता ने एक खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था जिसके कारण उनसे इस वारदात को अंजाम दिया। भाजपा नेता ने पहले अपनी पत्नी को गोली मारी फिर तीन मासूम बच्चों की कनपटी पर सटाकर गोली मार दी। घटना में तीनों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है। यही नहीं भाजपा नेता ने वारदात को अंजाम देने के बाद खुद पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी भी दी। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। 

पत्नी और तीन बच्चों को ठोका

दरअसल, मामला यूपी के सहारनपुर का है। जहां शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जहां भाजपा नेता योगेश रोहिला ने पत्नी के चरित्र पर शक के चलते पत्नी को गोली मारी, फिर तीन मासूम बच्चों की कनपटी पर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दीं। इस घटना में तीनों बच्चों की मौत हो गई, जबकि पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है।

वारदात के बाद पुलिस को खुद दी जानकारी

हत्या के बाद योगेश रोहिला ने सबसे पहले इंस्पेक्टर, फिर सीओ और उसके बाद एसएसपी को फोन कर वारदात की जानकारी दी। उसने एसएसपी से कहा, "कप्तान साहब... मैंने अपनी पत्नी और बच्चों को जान से मार दिया है, आकर उठा लो।" घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को सीएचसी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने योगेश को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया।

चेहरे पर नहीं था कोई पछतावा

वारदात के बाद योगेश रोहिला के चेहरे पर जरा भी अफसोस नहीं था। पुलिस कस्टडी में उसने कहा कि "पत्नी के चरित्र पर शक था, इसलिए पूरे परिवार को खत्म कर दिया।" उसने पूछताछ में खुलासा किया कि वह कई दिनों से इस खौफनाक घटना की प्लानिंग कर रहा था। इस निर्मम हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग स्तब्ध हैं कि एक पिता अपने ही बच्चों का कातिल कैसे बन सकता है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी योगेश रोहिला से पूछताछ जारी है। यह घटना न सिर्फ सहारनपुर बल्कि पूरे प्रदेश को झकझोर देने वाली बन गई है।

बेटे के लिए मांगी थी लंबी उम्र और खुद उतारा मौत के घाट

इस घटना ने तब और ज्यादा झकझोर कर रख दिया जब यह सामने आया कि योगेश ने कुछ दिन पहले ही अपने बेटे शिवांश का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया था। 11 जून 2024 को हुए इस समारोह में दादा-दादी, चाचा-चाची और बुआ समेत पूरा परिवार शामिल हुआ था। योगेश ने फेसबुक पर पार्टी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था, कि "शिवांश के जन्मदिन के शुभ अवसर पर उसके दादा-दादी, चाचा-चाची, बुआओं व हम दोनों पति-पत्नी ने उसे आशीर्वाद देकर दीर्घायु की कामना की।" किसी को अंदाजा भी नहीं था कि जिस बेटे को वह जन्मदिन पर दुलार रहा था, उसे ही अगला जन्मदिन देखने से पहले मार डालेगा।

Editor's Picks