Bihar News: आभूषण दुकान लूट की बड़ी साजिश नाकाम, आठ अंतर जिला बदमाश गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
Bihar News: एसटीएफ पटना से मिली गुप्त सूचना के आधार पर वैशाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आभूषण दुकान लूट की योजना बना रहे अंतरजिला गिरोह के आठ बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

Bihar News: एसटीएफ पटना से मिली गुप्त सूचना के आधार पर वैशाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आभूषण दुकान लूट की योजना बना रहे अंतरजिला गिरोह के आठ बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में देशी कट्टा, कारतूस, चाकू और मोबाइल बरामद किए हैं। यह जानकारी एसपी ललित मोहन शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार गिरोह बंगाल के दमदम जेल में बंद कुख्यात अपराधी के इशारे पर महनार और हाजीपुर में आभूषण दुकानों को निशाना बनाने की तैयारी कर रहा था। गिरोह के सदस्य मोहम्मद साहिल के नेतृत्व में रेकी कर चुके थे और घटना को अंजाम देने ही वाले थे।
जांच अभियान के दौरान जबुआ इलाके से पांच युवक पैदल आते दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही वे भागने लगे। चार युवकों - मोहित कुमार, लालू कुमार, अंशु सिंह और अमन कुमार उर्फ सत्या को पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान इनके पास से लोडेड देशी कट्टा, कारतूस और चाकू बरामद हुए। सख्त पूछताछ में उन्होंने पटना निवासी और बिदुपुर के साहिल गिरोह से जुड़े होने की बात स्वीकार की।
उनकी निशानदेही पर बिदुपुर थाना क्षेत्र के चक सिकंदर ओवरब्रिज के पास से चार और बदमाशों - कुंदन कुमार, दीपु कुमार, आशीष कुमार और भुषण कुमार को गिरफ्तार किया गया। यहां भी हथियार और चाकू बरामद किए गए।
गिरफ्तार बदमाशों में मोहित कुमार, खगौल, पटना,लालू कुमार, शाहपुर, पटना,अंशु सिंह, विक्रम, पटना,अमन कुमार उर्फ सत्या, विक्रम, पटना,दीपु कुमार, गौसपुर, राजापाकड़, वैशाली, कुंदन कुमार यादव, गौसपुर, राजापाकड़, वैशाली, आशीष कुमार, गौसपुर, राजापाकड़, वैशाली, भुषण कुमार, बैकुंठपुर, राजापाकड़, वैशाली शामिल है।
पुलिस ने चार देशी कट्टा,एक लॉन्ग बैरल देशी कट्टा,9 जिंदा कारतूस,तीन चाकू और पांच मोबाइल फोन बरामद किया है।गिरोह का सरगना मोहम्मद साहिल, जिस पर समस्तीपुर पुलिस ने ₹1 लाख का इनाम घोषित किया है, अभी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।
पुलिस की तत्परता से न केवल वैशाली जिला बल्कि आसपास के इलाकों में भी संभावित बड़ी डकैती की घटनाएं टल गईं। इस कार्रवाई में पटना एसटीएफ, भागलपुर पुलिस और वैशाली पुलिस की संयुक्त टीम ने अहम भूमिका निभाई। गिरफ्तार आरोपियों पर बिदुपुर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
रिपोर्ट-ऋषभ कुमार