Bihar Crime: एनआईए की छापेमारी वाले घर का खौफनाक अंजाम, बोरे में बंद लाश ने खोले कई राज, वाया नदी से बरामद हुआ शव

Bihar Crime: एक घर में बोरे में बंद लाश मिली, रहस्यमय बना देने वाली बात यह है कि मृतक उसी घर का सदस्य निकला, जहां दिसंबर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने तड़के सुबह हाई-प्रोफाइल छापेमारी की थी...

vaishali After NIA Raid Body Found in Sack from River
एनआईए की छापेमारी वाले घर का खौफनाक अंजाम- फोटो : reporter

Bihar Crime: एक घर में बोरे में बंद लाश मिली थी, रहस्यमय बना देने वाली बात यह है कि मृतक उसी घर का सदस्य निकला, जहां दिसंबर 2024 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी  ने तड़के सुबह हाई-प्रोफाइल छापेमारी की थी।  वैशाली जिले में उस वक्त खौफ और सनसनी का माहौल बन गया, जब महुआ थाना क्षेत्र के रामपुर चन्द्रभान उर्फ डगरू पंचायत में वाया नदी के कुशहर पुल के नीचे नदी के पानी में बहता हुआ बोरे में बंद एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया गया। जैसे ही ग्रामीणों की नजर इस रूह कंपा देने वाले मंजर पर पड़ी, इलाके में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

इस वारदात को और भी रहस्यमय बना देने वाली बात यह है कि मृतक उसी घर का सदस्य निकला, जहां दिसंबर 2024 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने तड़के सुबह हाई-प्रोफाइल छापेमारी की थी। नदी से मिले शव की पहचान महुआ थाना क्षेत्र के चकमजाहिद गांव निवासी स्वर्गीय अनील राय के 30 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि मुन्ना 24 नवंबर को घर से किसी काम से निकला था और उसके बाद कभी वापस नहीं लौटा।

घटना की सूचना मिलते ही महुआ थानाध्यक्ष राजेश रंजन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बोरे से तेज दुर्गंध उठ रही थी। शव पर लाल रंग की फुल शर्ट और जींस थी, जबकि चेहरा पूरी तरह पहचान से बाहर हो चुका था। एक पैर की हड्डी बोरे से बाहर निकली हुई थी, जिससे प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि शव करीब चार से पांच दिन पुराना है। इस दिल दहला देने वाले दृश्य ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया।

इधर जैसे ही शव की पहचान हुई, मृतक के घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव वालों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हैं और हर जुबान पर एक ही सवाल—क्या इस हत्या का कनेक्शन एनआईए की छापेमारी से जुड़ा है?

 दिसंबर 2024 में एनआईए ने वैशाली जिले में एक साथ तीन स्थानों पर छापेमारी की थी। हाजीपुर में दो जगह और महुआ थाना क्षेत्र में मुन्ना कुमार के घर पर भी कार्रवाई हुई थी। यह छापेमारी कथित तौर पर एके-47 और जमीन से जुड़े मामलों की जांच को लेकर की गई थी।फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष राजेश रंजन का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। अभी तक परिजनों की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है, लेकिन यह रहस्यमयी कत्ल अब कई सवाल खड़े कर चुका है—क्या यह महज एक हत्या है या इसके पीछे कोई बड़ा साजिशन खेल छिपा है?

रिपोर्ट-ऋषभ कुमार