Bihar Crime: बिहार में तेल गोदाम को आग के हवाले करने की साजिश, आधी रात माचिस की तीली से भड़की आग, सीसीटीवी में कैद हुआ आगजनी का खेल, 10 लाख से ज़्यादा का नुकसान
Bihar Crime: बिहार से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां देर रात एक किराना दुकान के गोदाम में साज़िशन आग लगाए जाने से हड़कंप मच गया।
Bihar Crime: बिहार से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां देर रात एक किराना दुकान के गोदाम में साज़िशन आग लगाए जाने से हड़कंप मच गया। वैशाली जिले के महनार के छोटी चौक सिनेमा रोड स्थित तेल और किराना सामान के गोदाम में लगी भीषण आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। आग इतनी भयावह थी कि गोदाम में रखा करीब दस लाख रुपये से अधिक का सामान धू-धू कर जलकर राख हो गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, आधी रात के बाद अचानक गोदाम से उठती लपटों और काले धुएं ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग की तीव्रता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को दो घंटे से अधिक की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। गनीमत रही कि आग आसपास की दुकानों और रिहायशी इलाकों तक नहीं फैल पाई, वरना नुकसान और बड़ा हो सकता था।
बताया जा रहा है कि यह गोदाम सिनेमा रोड निवासी राजू चौधरी का है, जहां एक दिन पहले ही तेल और किराना का भारी स्टॉक रखा गया था। लेकिन चंद घंटों में ही पूरा गोदाम आग की भेंट चढ़ गया। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में आगजनी की पूरी वारदात कैद हो गई है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि आधी रात के बाद एक अज्ञात व्यक्ति माचिस जलाकर गोदाम के अंदर फेंकता है और कुछ ही पलों में आग भड़क उठती है।
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। गोदाम मालिक की शिकायत पर महनार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध की पहचान में जुट गई है। पुलिस इसे महज़ हादसा नहीं, बल्कि पूर्व नियोजित आगजनी मानकर जांच कर रही है।
महनार बाजार में पिछले कुछ महीनों के दौरान आगलगी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन अब तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं हो सका है। इससे स्थानीय व्यापारियों में भय और असुरक्षा गहराती जा रही है। अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर बाजार को आग के हवाले करने वाला यह चेहरा कौन है और पुलिस कब तक इस आगज़नी के सिलसिले पर लगाम लगा पाएगी।
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार