Vaishali Crime: रिश्वत मांगने वाले डाटा ऑपरेटर पर गिरी गाज, बीडीओ ने किया निलंबित

Vaishali Crime: वैशाली के बिदुपुर प्रखंड कार्यालय में तैनात डाटा ऑपरेटर विकास कुमार को रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

data operator
घूसखोर डाटा ऑपरेटर - फोटो : Reporter

Vaishali Crime: वैशाली के बिदुपुर प्रखंड कार्यालय में तैनात डाटा ऑपरेटर विकास कुमार को रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई बीडीओ मनीष भारद्वाज ने तब की जब विकास कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह एक महिला से जन्म प्रमाण पत्र के एवज में 2000 रुपये की रिश्वत मांगते नजर आ रहा है।

वीडियो में विकास कुमार "मां की कसम" खाते हुए कहता है कि उसने महिला के बच्चे के एफिडेविट के लिए अपने पैसे से खर्च किया है और अब वह दो हजार रुपये लेगा।

पीड़ित महिला रिंकू देवी, पानापुर की निवासी हैं, जो तीन महीने से अपने दो बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र के लिए प्रखंड कार्यालय के चक्कर काट रही थीं। वीडियो में वह महिला अपनी बीमारी और आर्थिक तंगी का हवाला देती हुई, ऑपरेटर से दया की गुहार लगाते नजर आती है। बावजूद इसके विकास कुमार ने केवल एक प्रमाण पत्र देने की बात कहकर उसे चलता कर दिया।

Nsmch

इस पूरे प्रकरण की शिकायत पूर्व सैनिक धीरज कुमार सिंह ने वैशाली के एडीएम, एसडीओ और बीडीओ बिदुपुर से की थी। शिकायत के साथ उन्होंने वीडियो भी प्रस्तुत किया, जिसके आधार पर कड़ी कार्रवाई की गई।बीडीओ ने कहा कि विकास कुमार के खिलाफ पूर्व में भी कई शिकायतें प्राप्त हुई थीं। चेतावनी भी दी गई थी, लेकिन अब जब रिश्वत मांगने का वीडियो सामने आया, तो विभागीय कार्रवाई करते हुए उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार

Editor's Picks