Bihar Crime: बिहार में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसक झड़प, दो पक्षों के बीच पथराव में कई घायल, पत्थर, तलवार और दहशत की रात में सहमे लोग
Bihar Crime: सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान हालात उस वक्त बेक़ाबू हो गए, जब दो समुदाय आमने-सामने आ गए। ..
Bihar Crime: सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान हालात उस वक्त बेक़ाबू हो गए, जब दो समुदाय आमने-सामने आ गए। आस्था के जुलूस ने देखते-ही-देखते हिंसा की शक्ल अख़्तियार कर ली। लाठी-डंडे, पत्थर और तलवारों के साये में पूरा इलाका दहशत में डूब गया। इस खूनी झड़प में रितेश कुमार उर्फ रामचंद्र समेत कई लोग ज़ख़्मी हो गए, जिन्हें बिदुपुर पीएचसी और निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नवानगर की घटना है।
मिली जानकारी के मुताबिक, नवानगर बाजार से सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के लिए निकले जुलूस को रास्ते में एक समुदाय के लोगों ने मार्ग बदलने को कहा। इसी बात पर पहले तल्ख़ बहस हुई, फिर धक्का-मुक्की और कहासुनी ने माहौल गर्म कर दिया। हालांकि पुलिस या प्रशासन की दख़ल से पहले ही जुलूस आगे बढ़ गया और मामला ठंडा होता दिखा।
लेकिन असली बवाल विसर्जन के बाद शुरू हुआ। जब जुलूस से लौट रहे युवक नवानगर मस्जिद के पास पहुंचे, तभी कुछ लोगों ने रितेश कुमार उर्फ रामचंद्र को पकड़ लिया और बेरहमी से पीट दिया। रामचंद्र की चीख-पुकार सुनकर पीछे लौटे अन्य युवक मौके पर पहुंचे, तो माहौल और ज़हरीला हो गया। देखते-ही-देखते दूसरी तरफ़ से लोग लाठी-डंडे और तलवारें लेकर निकल आए और युवकों को दौड़ाना शुरू कर दिया।
हालात इतने बिगड़ गए कि मस्जिद के आसपास के घरों की छतों से पत्थरबाजी शुरू हो गई। पत्थरों की बौछार में कई और लोग ज़ख़्मी हो गए। अफरा-तफरी का आलम यह रहा कि लोग जान बचाकर इधर-उधर भागते नज़र आए। पूरी घटना का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पत्थरबाजी और भगदड़ साफ़ दिखाई दे रही है।
घटना की सूचना मिलते ही बिदुपुर थाने की पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में लिया। दोनों पक्षों की ओर से थाने में सूचना दी गई है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
इस पूरे मामले पर वैशाली एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि मूर्ति विसर्जन के बाद लौटते वक्त सड़क पर बने गड्ढे को लेकर विवाद हुआ था, जो बाद में पत्थरबाजी में तब्दील हो गया। कई लोग घायल हुए हैं और केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं, लेकिन नवानगर की गलियों में अब भी उस हिंसा की दहशत तैर रही है।
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार