Bihar Crime:बिहार में जदयू नेता को दबंगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, कैमरे में कैद हुई दबंगई, वीडियो वायरल

Bihar Crime: दबंगों ने जनता दल यूनाइटेड के नेता को सरेआम दौड़ा-दौड़ाकर पीट डाला। पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई

Vaishali JDU Leader Chased and Beaten by Goons
जदयू नेता को दबंगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा- फोटो : reporter

Bihar Crime:बिहार से कानून-व्यवस्था पर करारा तमाचा जड़ने वाली तस्वीर सामने आई है। वैशाली के महनार प्रखंड कार्यालय परिषद उस वक्त अखाड़ा बन गया, जब दबंगों ने जनता दल यूनाइटेड के नेता रामानंद सिंह को सरेआम दौड़ा-दौड़ाकर पीट डाला। पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस जांच के नाम पर काग़ज़ पलटने में जुटी बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि जदयू नेता रामानंद सिंह प्रखंड कार्यालय परिषद में प्रखंड विकास पदाधिकारी और पंचायती राज अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर बैठक कर रहे थे। इसी दौरान महनार प्रखंड के प्रमुख पति और उनके देवर वहां आ धमके। आरोप है कि आते ही उन्होंने रामानंद सिंह के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। जब रामानंद सिंह ने जुबान संभालने को कहा, तो दबंगों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया।

इसके बाद जो हुआ, उसने पूरे सिस्टम को बेनकाब कर दिया। लाठी-डंडों से लैस दबंगों ने जदयू नेता को दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। जान बचाने के लिए रामानंद सिंह कभी इधर भागे, कभी उधर, लेकिन हमलावर पीछा करते रहे। प्रखंड परिसर में अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारी और वहां मौजूद लोग सहमे रहे, बाद में कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया।

इस पूरी गुंडागर्दी का वीडियो किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र के लोग खौफज़दा हैं। आम चर्चा यही है कि जब सरकार में शामिल पार्टी के नेता ही महनार में महफूज नहीं हैं, तो आम आदमी की सुरक्षा का क्या होगा?

बताया जा रहा है कि जिन दबंगों पर रामानंद सिंह की पिटाई का आरोप है, उनके खिलाफ पहले से ही एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके बावजूद उनका खुलेआम कानून को ठेंगा दिखाना कई सवाल खड़े करता है। फिलहाल रामानंद सिंह ने महनार थाना में लिखित आवेदन देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

अब सवाल यह है कि क्या यह मामला भी वायरल वीडियो तक सिमट कर रह जाएगा, या फिर कानून का डंडा सच में दबंगों की पीठ पर पड़ेगा? जनता की निगाहें पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हैं।

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार