Bihar Crime: पतंग की डोर के झगड़े में चली गोली , दो किराएदारों में खौफनाक टकराव, पिस्टल-कारतूस के साथ तीन धराए

Bihar Crime:दो किराएदार परिवारों के बीच बच्चों की पतंग उड़ाने को लेकर शुरू हुई कहासुनी ने अचानक खूनखराबे का रूप ले लिया। ...

Vaishali Kite String Feud Turns Bloody 3 Tenants Held With G
पतंग की डोर के झगड़े में चली गोली- फोटो : reporter

Vaishali: जिले के हाजीपुर नगर क्षेत्र में पतंगबाजी का मामूली विवाद देखते-देखते संगीन जुर्म में तब्दील हो गया। नगर के हथसारगंज ओपी क्षेत्र अंतर्गत बाबू टोला में देर रात दो किराएदार परिवारों के बीच बच्चों की पतंग उड़ाने को लेकर शुरू हुई कहासुनी ने अचानक खूनखराबे का रूप ले लिया। आरोप है कि विवाद के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें नगर परिषद के सफाईकर्मी दिलीप राम गोली का शिकार हो गए।

घायल दिलीप राम बाबू टोला में किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया जा रहा है कि उनके सामने ही आरोपी पक्ष भी किराए पर रहता है। शाम के वक्त दोनों परिवारों के बच्चों के बीच पतंग उड़ाने को लेकर तू-तू मैं-मैं हुई, जिसे शुरुआत में स्थानीय लोगों ने शांत करा दिया। लेकिन रात गहराते ही आरोपी पक्ष के लोगों ने रंजिश पालते हुए दिलीप राम को निशाना बना लिया। अचानक चली गोली से इलाके में अफरातफरी मच गई। एक गोली दिलीप राम की जांघ में जा धंसी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़े।

आनन-फानन में परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सदर अस्पताल हाजीपुर लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत की गंभीरता को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। फिलहाल डॉक्टरों के मुताबिक दिलीप राम खतरे से बाहर हैं।

घटना की सूचना मिलते ही हथसारगंज ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर छानबीन शुरू की। सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार खुद सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की निगरानी की। उन्होंने बताया कि इस सनसनीखेज गोलीकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्टल बरामद की है। इसके अलावा घटनास्थल से दो खाली खोखा और एक जिंदा कारतूस भी जब्त किया गया है।

पुलिस अधिकारी के अनुसार प्रारंभिक जांच में साफ हुआ है कि यह पूरा मामला पतंगबाजी को लेकर हुए आपसी विवाद का नतीजा है, जो बाद में आपराधिक हिंसा में बदल गया। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और उनके आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं। बाबू टोला की यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि छोटी-सी रंजिश कैसे गोली और खून तक पहुंच जाती है।

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार