शादी से इनकार पर घर में घुसकर प्रेमी ने की फायरिंग, प्रेमिका को गोलियों से किया छलनी, हालत गंभीर
Bihar Crime: अपराध का चेहरा दिन-ब-दिन और भी खौफनाक होता जा रहा है। प्यार, शादी और जबरदस्ती की सनक अब सीधे खून-खराबे में तब्दील हो रही है। ...
Bihar Crime: अपराध का चेहरा दिन-ब-दिन और भी खौफनाक होता जा रहा है। प्यार, शादी और जबरदस्ती की सनक अब सीधे खून-खराबे में तब्दील हो रही है। ताजा मामला वैशाली के बिदुपुर थाना क्षेत्र के खिलवतपुर गांव का है, जहां शादी से इनकार करना एक युवती को इतना भारी पड़ गया कि सनकी बदमाश ने आधी रात घर में घुसकर गोलियों से भून दिया। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
रविवार की रात करीब 12 बजे, जब पूरा गांव गहरी नींद में था, तभी हथियारबंद बदमाशों ने खिलवतपुर गांव में दस्तक दी। आरोप है कि करीब पांच की संख्या में अपराधी घर के बाहर पहुंचे और नाम लेकर दरवाजा खुलवाया। जैसे ही दरवाजा खुला, बदमाशों ने घर में घुसते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान दो राउंड गोलियां चलीं, जिसमें 25 वर्षीय संध्या कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। एक गोली उसके दाहिने हाथ की कलाई में लगी, जबकि दूसरी गोली दाहिनी तरफ पसली के पास जा धंसी।
गोली लगते ही संध्या जमीन पर गिर पड़ी और बेहोश हो गई। परिवार वालों ने आनन-फानन में उसे बिदुपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए पहले हाजीपुर सदर अस्पताल और फिर बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया। फिलहाल संध्या की हालत नाजुक बनी हुई है और वह जिंदगी और मौत से जूझ रही है।
घायल संध्या कुमारी ने अस्पताल में दर्द और दहशत के बीच जो बयान दिया, उसने पूरे मामले को और भी सनसनीखेज बना दिया। संध्या ने बताया कि उसका चचेरा भाई राजा सिंह का फुफेरा साला अजय कुमार, जो पटना के बख्तियारपुर का रहने वाला है, अक्सर अपनी बहन के यहां आया-जाया करता था। इसी दौरान करीब पांच महीने पहले बातचीत शुरू हुई, जो बाद में फोन कॉल तक पहुंच गई। संध्या का आरोप है कि अजय उसे शादी के लिए दबाव डालता था, गाली-गलौज करता था और इनकार करने पर जान से मारने की धमकी देता था।संध्या ने साफ कहा कि मुझे वह लड़का पसंद नहीं था। मैंने शादी से मना किया, कहा कि मम्मी भी राजी नहीं हैं। इसी बात से नाराज होकर उसने मुझे गोली मार दी।
वहीं, संध्या की मां मंजुला देवी का कहना है कि अजय कुमार लगातार फोन पर धमकियां देता था कि शादी करो, नहीं तो जान से मार देंगे। रविवार की रात वही धमकी हकीकत बन गई। गोली चलाने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए।घटना की सूचना मिलते ही बिदुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान हो चुकी है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
वैशाली जिले मे शादी से मना करने पर प्रेमी के गोली मारने के मामले मे हाजीपुर SDPO सुबोध कुमार नें बताया की लड़की के परिवार शादी करने से इंकार किया तो लड़की को गोली मारने की घटना घटी है इसमें प्रेमी के साथ आए उसके एक साथी को गिरफ्तार किया गया है...
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार