सरेआम में युवतियों की गुंडागर्दी, आँखों में झोंका मिर्च पाउडर युवकों को जमकर पीटा,वीडियो वायरल
दो युवतियों ने सरेआम 2 युवक को मारा थप्पड़ , फिर आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, अभी तक युवकों ने थाने में इसकी शिकायत नहीं की है।

N4N डेस्क: 16 सेकेण्ड का एक वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल में दिखाई देता है कि बीच सड़क पर दो लड़कियों की खुलेआम गुंडागर्दी कर रही है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक दो युवतियों से बहसबाजी कर रहा है।वह चीख-चीखकर युवतियों से कुछ कह रह है या ऐसा प्रतीत हो रहा है की कोई आरोप लगा रही।इस दौरान एक युवती ने उसे अचानक तमाचा जड़ देती है। यही नहीं इस वीडियो में युवती युवक की आंख में मिर्ची पाउंडर झोकती दिखाई देती है।
दरअसल,दो युवतियों की गुंडागर्दी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जहाँ सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में शनिवार रात स्कूटी सवार दो युवतियों ने बाइक सवार दो युवकों को रोककर न सिर्फ पैसे मांगे, बल्कि पैसे देने से मना करने पर उनके साथ जमकर मारपीट की और एक युवक की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
फंसाने की धमकी देकर पीटा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार रात दो बाइक सवार युवक बस स्टैंड, रायपुर रोड की ओर जा रहे थे, तभी दोनों युवतियों ने उन्हें रोक लिया और पैसे मांगने लगीं। जब युवकों ने आपत्ति जताई, तो युवतियों ने उन्हें झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। विवाद बढ़ने पर एक युवती ने युवक को जोरदार थप्पड़ मारा और उसकी आँखों में मिर्च पाउडर छिड़क दिया। इस दौरान, दूसरी युवती ने बाइक पर बैठे एक अन्य युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी।
वायरल वीडियो में एक युवक चीखते हुए युवतियों पर उसे फंसाने का आरोप लगाता दिखाई दे रहा है। करीब 16 सेकंड के इस वीडियो में युवकों की बाइक का नंबर स्पष्ट रूप से दिख रहा है, जबकि युवतियों की स्कूटी का नंबर कपड़े से ढंका हुआ है।
शिकायत नहीं, पर पुलिस जुटी जांच में
यह भी बताया जा रहा है कि दोनों युवतियां शहर में संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त रहती हैं। वे दिन में छत्तीसगढ़ भवन और रात में सिरगिट्टी क्षेत्र में लड़कों के साथ घूमती नजर आती हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि वीडियो वायरल होने के बावजूद, पीड़ित युवकों ने अभी तक थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। सिरगिट्टी टीआई किशोर केंवट ने बताया कि शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अब वीडियो के आधार पर युवक-युवतियों दोनों की पहचान और जानकारी जुटाने में लगी हुई है।