सोए हुए बड़े भाई की कनपटी में छोटे भाई ने मारी गोली, संपत्ति के लिए बहाया अपनों का खून, पत्नी गिड़गिड़ाती रही पर नहीं सुनी पुकार
Supaul - जिले के राजेश्वरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कामत किशुनगंज गाँव में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहाँ संपत्ति विवाद के चलते एक छोटे भाई ने अपने ही सगे बड़े भाई, 38 वर्षीय अरविंद साह की सोए हुए अवस्था में कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात शुक्रवार अहले सुबह करीब 3 बजे की है, जब मृतक अपनी पत्नी के साथ कमरे में सो रहा था।
दीवार काटने की कोशिश की, फिर किवाड़ तोड़कर कमरे में घुसा
मृतक की पत्नी रवीना देवी ने आपबीती सुनाते हुए बताया कि आरोपी छोटा भाई गजेंद्र साह पहले घर की दीवार (सिन) काटकर अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था। जब वह वहां से नाकाम रहा, तो उसने कमरे के पीछे का किवाड़ तोड़ दिया और अंदर दाखिल हो गया। पत्नी के अनुसार, गजेंद्र के साथ एक अन्य अज्ञात व्यक्ति भी मौजूद था। रवीना देवी ने अपने देवर के सामने पति की जान बख्शने की कई बार गुहार लगाई, लेकिन सिर पर खून सवार गजेंद्र ने एक न सुनी और सोए हुए अरविंद की कनपटी पर पिस्टल सटाकर गोली दाग दी।
हथियार लहराते हुए हुआ फरार, घर में मचा कोहराम
हत्या की इस जघन्य वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी गजेंद्र साह हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गया। घटना के बाद से मृतक की पत्नी और दो मासूम बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की दादी मूर्ति देवी ने पुलिस से मांग की है कि ऐसे हत्यारे पोते को मृत्युदंड से कम कुछ भी मंजूर नहीं है। स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपी गजेंद्र शुरू से ही दबंग और मनबढ़ प्रवृत्ति का था और अक्सर अपने ससुराल में ही रहता था।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
घटना की सूचना मिलते ही राजेश्वरी थानाध्यक्ष युगल किशोर और त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विभाष कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुँचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया है। घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस प्राथमिक तौर पर इसे संपत्ति विवाद से जुड़ा मामला मानकर जांच कर रही है।
Report- Arvind kumar mishra