Crime In Banka: बांका में युवक की गोली मारकर हत्या, आपसी रंजिश में हुई घटना
बांका जिला के अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर गांव में युवक को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दिया। ...

Crime In Banka: बांका जिले के अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आदित्य कुमार और राकेश पासवान हरजोड़ा बहियार में खेत पटवन के लिए गए थे। तभी घात लगाए तीन से चार लोगों ने उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने राकेश पासवान को लाठी से पीटा और आदित्य कुमार को गोली मार दी।
घायल आदित्य कुमार और राकेश कुमार को रेफरल अस्पताल लाया गया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया।भागलपुर के मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान आदित्य कुमार की मौत हो गई।
नंदकिशोर चौधरी ने गांव के राहुल चौधरी, मिट्ठू चौधरी और अन्य पर गोली मारने का आरोप लगाया है।
सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष पंकज कुमार झा और इंस्पेक्टर मनीष कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और अस्पताल में घायलों का इलाज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान कर रही है।
रिपोर्ट- चंद्रशेखर भगत