Accident in Darbhanga: कुत्ता को बचाने के दौरान गस्ती वैन पलटी, एक पुलिस कर्मी की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

बिहार में रफ्तार का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं कुहासे ने दुर्घटनाओं में और इजाफा कर दिया है। देर रात पुलिस वैन पलटने से एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई जबकि दो पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

bihar News
पुलिस वैन पलटने से एक पुलिस कर्मी की मौत - फोटो : Reporter

Accident in Darbhanga: दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र से मंगलवार की देर रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। इस हादसे में पुलिस वैन पलटने से एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई जबकि दो पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रात के करीब 10 बजे की बताई जाती है।

घटना में मृत पुलिस कर्मी की पहचान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रघेपुरा गांव निवासी स्व० महेंद्र पासवान के पुत्र शेखर पासवान(59) के रूप में हुई है। वहीं घायल पुलिसकर्मियों में चालक जीके झा एवं सिपाही अर्चना कुमारी शामिल हैं। इनका इलाज डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में चल रहा है। 

NIHER

घटना के संबंध में बताया जाता है कि डायल 112 की पुलिस वैन पेट्रोलिंग करके सढ़वारा से सिमरी थाना की ओर वापस आ रही थी। इसी दौरान बिरदीपुर चौक के पास वैन के सामने एक कुत्ता आ गया। उसे बचाने के क्रम में गाड़ी सड़क के बगल के तालाब में पलट गई। 

Nsmch

घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी ने डीएमसीएच पहुंच कर घटना की जानकारी ली और घटना स्थल का भी निरीक्षण किया।

रिपोर्ट- वरुण ठाकुर