भारत-चीन सीमा के पास दर्दनाक हादसा: सड़क निर्माण के लिए जा रहे 22 मजदूरों की मौत, 13 शव बरामद
अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। चकलागम इलाके में मजदूरों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया, जिससे उसमें सवार सभी 22 मजदूरों की मौत हो गई।
N4N Desk - अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले में गुरुवार दोपहर एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। भारत-चीन सीमा के करीब मजदूरों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया, जिससे उसमें सवार सभी 22 मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों में 19 असम के तिनसुकिया जिले के निवासी थे। अब तक 13 शव बरामद कर लिए गए हैं।
खौफनाक मंजर: 2 बजे हुआ हादसा
घटना गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे हैलोंग-चकलागम सड़क (हायुली-वालोंग मार्ग) पर मेटेलियांग के पास हुई। यह इलाका दुर्गम है और भारत-चीन सीमा के बेहद करीब है। बताया जा रहा है कि ट्रक तेज रफ्तार में था और एक पहाड़ी मोड़ काटते समय ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, जिससे ट्रक सीधे गहरी खाई में जा गिरा। खराब मौसम और सड़क की जर्जर स्थिति को भी हादसे का संभावित कारण माना जा रहा है।
असम के चाय बागान क्षेत्र में मातम
ट्रक में कुल 22 दिहाड़ी मजदूर सवार थे जो सड़क निर्माण कार्य के लिए जा रहे थे। इनमें से 19 मजदूर असम के तिनसुकिया जिले के गिलापुकरी टी एस्टेट (Gillapukri Tea Estate) के रहने वाले थे। रोजगार की तलाश में घर से निकले इन मजदूरों की मौत की खबर से असम के तिनसुकिया में कोहराम मच गया है।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
सड़क से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने ट्रक को गिरते देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया। गहरी खाई और दुर्गम पहाड़ी होने के कारण शवों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। अब तक 13 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि बाकी की तलाश जारी है।