मिशन बिहार पर बीजेपी: अमित शाह के आवास पर नेताओं की अहम बैठक, सीटों के बंटवारे के साथ सीएम फेस पर होगा फैसला

New Delhi - बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुद बिहार की चुनावी रणनीति की कमान संभाल ली है। दिल्ली के कृष्णा मेनन रोड स्थित उनके आवास पर बिहार बीजेपी के नेताओं की एक अहम बैठक चल रही है। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के साथ-साथ बिहार के सभी सांसद मौजूद हैं। इस बैठक को 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी का शंखनाद माना जा रहा है।
चुनाव की रणनीति पर मंथन
सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक का मुख्य एजेंडा बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति तय करना है। अमित शाह, जिन्हें बीजेपी में चुनावी रणनीतिकार के तौर पर जाना जाता है, बिहार के नेताओं से जमीनी हकीकत और पार्टी की तैयारियों पर फीडबैक ले रहे हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में सीट बंटवारे से लेकर उम्मीदवारों के चयन और प्रचार अभियान की रूपरेखा पर गहन चर्चा हो रही है। बीजेपी इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती और नीतीश कुमार के साथ मिलकर महागठबंधन को कड़ी चुनौती देने की तैयारी में है। साथ ही बिहार में बीजेपी का मुख्यमंत्री के चेहरे पर भी फैसला हो सकता है।
सरकार और संगठन के बीच तालमेल
बैठक में सरकार और संगठन के बीच बेहतर तालमेल पर भी जोर दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ गठबंधन में रहते हुए बीजेपी अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहती है। दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा सरकार के कामकाज और जनता के बीच पार्टी की छवि को लेकर रिपोर्ट पेश कर रहे हैं। अमित शाह ने स्पष्ट संदेश दिया है कि सरकार और संगठन दोनों को मिलकर काम करना होगा ताकि चुनाव में शानदार जीत सुनिश्चित हो सके।
तेजस्वी यादव को घेरने की तैयारी
इस बैठक में महागठबंधन, खासकर तेजस्वी यादव की चुनौती से निपटने की रणनीति पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है। बीजेपी नेताओं का मानना है कि तेजस्वी यादव जनता के बीच अपनी पैठ बनाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में अमित शाह ने अपने नेताओं को निर्देश दिया है कि वे तेजस्वी यादव के हर आरोप का आक्रामक तरीके से जवाब दें और सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएं। बीजेपी अब बिहार में पूरी तरह से आक्रामक मोड में नजर आ रही है।
चुनावी बिगुल बज गया
यह बैठक साफ संकेत देती है कि बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपना चुनावी बिगुल बजा दिया है। अमित शाह की मौजूदगी में हो रही यह बैठक बताती है कि बीजेपी बिहार को लेकर कितनी गंभीर है। अब देखना यह है कि बीजेपी की यह रणनीति कितनी सफल होती है और क्या वह 2025 के चुनाव में बिहार में सत्ता पर अपनी पकड़ मजबूत कर पाती है।
रिपोर्ट - वंदना शर्मा