कुशवाहा को अपनों ने दिया दगा! माधव आनंद समेत तीनों विधायक बागी, दिल्ली की बैठक से आई चौंकाने वाली खबर
बिहार की राजनीति से बड़ी खबर आ रही है जहाँ उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLM टूटने की कगार पर है। दिल्ली में पार्टी के तीनों विधायकों ने एक गुप्त बैठक की है, जिसमें पार्टी पर दावा ठोकने की रणनीति बनाई गई है।
New Delhi/patna - बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के मुखिया उपेंद्र कुशवाहा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। पार्टी के तीनों विधायकों ने दिल्ली में एक गुप्त बैठक कर कुशवाहा के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया है। सूत्रों के अनुसार, ये विधायक अब पार्टी पर अपना आधिकारिक दावा ठोकने की योजना बना रहे हैं।
दिल्ली में हुई 'सीक्रेट' मीटिंग
दिल्ली में हुई इस अहम बैठक में RLM विधायक दल के नेता माधव आनंद, विधायक रामेश्वर महतो और विधायक आलोक सिंह मौजूद रहे। इन तीनों विधायकों की एकजुटता उपेंद्र कुशवाहा के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। चर्चा है कि विधायक पार्टी के नेतृत्व और फैसलों से लंबे समय से नाराज चल रहे थे।
पुराने साथियों का भी मिला साथ
हैरानी की बात यह है कि इस बैठक में पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता नागेंद्र कुमार मिश्रा भी शामिल हुए। बता दें कि नागेंद्र मिश्रा ने चुनाव से ठीक पहले ही पार्टी से इस्तीफा दिया था। उनकी मौजूदगी इस बात की ओर इशारा कर रही है कि कुशवाहा के खिलाफ यह घेराबंदी काफी सोच-समझकर की गई है।
क्या पार्टी पर कब्जे की है तैयारी?
राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है कि तीनों विधायक एकजुट होकर चुनाव आयोग के समक्ष पार्टी के नाम और सिंबल पर अपना दावा पेश कर सकते हैं। यदि ऐसा होता है, तो उपेंद्र कुशवाहा के पास अपनी ही बनाई पार्टी में वजूद बचाने का संकट खड़ा हो सकता है।
रिपोर्ट - धीरज सिंह