BJP को रिकॉर्ड डोनेशन, एक साल में 53 फीसदी बढ़ा चंदा, कांग्रेस समेत कई दलों की आय घटी, आंकड़ों ने किया हैरान

2024-25 में BJP को कुल 6,088 करोड़ रुपये का डोनेशन मिला, जबकि 2023-24 में यह आंकड़ा 3,967 करोड़ रुपये था। यानी पार्टी के चंदे में करीब 53 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

BJP donations
BJP donations- फोटो : news4nation

BJP  donations : लोकसभा चुनाव के साल 2024-25 में राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे के आंकड़े सामने आए हैं। इलेक्शन कमीशन को दी गई कंट्रीब्यूशन और ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक, जहां कांग्रेस समेत कई बड़ी पार्टियों को पिछले फाइनेंशियल ईयर के मुकाबले डोनेशन में भारी गिरावट का सामना करना पड़ा, वहीं रूलिंग भारतीय जनता पार्टी (BJP) को सबसे ज़्यादा फायदा हुआ है।


रिपोर्ट के अनुसार, 2024-25 में BJP को कुल 6,088 करोड़ रुपये का डोनेशन मिला, जबकि 2023-24 में यह आंकड़ा 3,967 करोड़ रुपये था। यानी पार्टी के चंदे में करीब 53 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। यह बढ़ोतरी उस दौर में हुई जब 2023-24 का आखिरी क्वार्टर और 2024-25 का पहला क्वार्टर लोकसभा चुनाव (अप्रैल–मई 2024) से जुड़ा हुआ था।


कांग्रेस का डोनेशन आधे से भी कम

वहीं कांग्रेस को 2024-25 में बड़ा झटका लगा। पार्टी का डोनेशन 1,129.66 करोड़ रुपये से घटकर 522.13 करोड़ रुपये रह गया। इस तरह BJP को मिला चंदा कांग्रेस से करीब 12 गुना ज़्यादा रहा। कांग्रेस नेताओं में राहुल गांधी ने 2.30 लाख रुपये, पी. चिदंबरम ने 3 करोड़ रुपये, प्रियंका गांधी ने 2.30 लाख रुपये और केसी वेणुगोपाल ने 1.90 लाख रुपये पार्टी को दान दिए।


कांग्रेस की ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक, 2024-25 में पार्टी ने कुल 1,111.94 करोड़ रुपये खर्च किए, जिसमें से 896.22 करोड़ रुपये चुनावों पर खर्च हुए। इसमें एयरक्राफ्ट/हेलीकॉप्टर पर 147.2 करोड़ रुपये और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिए प्रचार पर 451.27 करोड़ रुपये शामिल हैं।


TMC, YSRCP, TDP और BJD को भी नुकसान

तृणमूल कांग्रेस का डोनेशन 646.39 करोड़ रुपये से घटकर 184.08 करोड़ रुपये रह गया। पार्टी का कुल खर्च 227.59 करोड़ रुपये रहा, जिसमें 137.58 करोड़ रुपये चुनावी खर्च थे। YSR कांग्रेस का डोनेशन 184.11 करोड़ से घटकर 140.05 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पार्टी ने चुनावों पर 299.92 करोड़ रुपये खर्च किए। तेलुगु देशम पार्टी (TDP) का डोनेशन 274.65 करोड़ रुपये से घटकर 85.20 करोड़ रुपये रह गया। पार्टी प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू और नारा लोकेश ने 99,999-99,999 रुपये का दान दिया। बीजू जनता दल (BJD) का डोनेशन 245.5 करोड़ रुपये से घटकर 60 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पार्टी ने चुनावों पर 270.66 करोड़ रुपये खर्च किए।


कुछ दलों को मिला फायदा

जहां कई पार्टियों को नुकसान हुआ, वहीं कुछ दलों के डोनेशन में बढ़ोतरी भी दर्ज की गई। JD(U) का डोनेशन 4.35 करोड़ रुपये से बढ़कर 18.69 करोड़ रुपये हो गया। समाजवादी पार्टी का डोनेशन 48.22 लाख से बढ़कर 93.47 लाख रुपये पहुंच गया। CPI(ML)L का डोनेशन 94.63 लाख रुपये से बढ़कर 2.98 करोड़ रुपये हो गया, जिसमें लेखिका अरुंधति रॉय द्वारा दिया गया एक लाख रुपये का दान भी शामिल है।


BJP की ऑडिट रिपोर्ट पर सवाल 

हालांकि BJP ने अपनी कंट्रीब्यूशन रिपोर्ट जमा कर दी है, लेकिन 2024-25 की ऑडिट रिपोर्ट अभी तक इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है, जिससे विपक्षी दलों की ओर से पारदर्शिता को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।