Kaimur - कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के नौगढ़ गांव में पैक्स चुनाव का रिजल्ट आने के बाद डीजे बजाकर जीते प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा जुलूस निकाला गया था । जहां विपक्षी प्रत्याशी के समर्थकों के बीच बकझक होने लगी।
पुलिस वाले की सिर में सात टांके लगाए गए
इसकी सूचना ग्रामीण द्वारा पुलिस को दी गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया तो पुलिसवालों पर ही उन लोगों ने हमला बोल दिया और मारपीट पर उतारू हो गए। जिसमें एक पुलिसकर्मी को चोट आई है। पुलिस वाले की सिर में सात टांके लगाए गए हैं। जहां पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया और 15 नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। घायल सिपाही भोजपुर जिला के गडहनी थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी अजीज आलम का 42 वर्षीय पुत्र मोहम्मद शोएब मलिक बताया गया है । जो भगवानपूर थाने में पोस्टेड है ।
घायल सिपाही ने बताया
सिपाही शोएब मलिक ने बताया पैक्स चुनाव में जीते हुए प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा डीजे बजाया जा रहा था। सूचना मिली तो शांति व्यवस्था कायम करने को लेकर नौगढ़ गांव पहुंचे हुए थे। जुलूस में नाच रहे लोगों को समझाया जा रहा था । इसी क्रम में उन लोगों ने हम लोगों के ऊपर पथराव कर दिया जिसमें मुझे गंभीर चोट लगी है।
भभुआ डीएसपी ने बताया
भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया पैक्स चुनाव का रिजल्ट आने के बाद जीते हुए प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा जुलूस निकाला गया था । वही विपक्षी पार्टी से टकराव हो गया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची तो पुलिस पर उन लोगों द्वारा हमला कर दिया गया। जिसमें एक सिपाही घायल हुआ है । जिसके सर में सात टांके लगाए गए हैं। पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। 15 नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
कैमूर से देवव्रत तिवारी की रिपोर्ट