LATEST NEWS

Threat to blow up Reserve Bank of India: भारतीय रिजर्व बैंक को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मामला

भारतीय रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर एक धमकी भरा ईमेल मिला है जिसमें बैंक को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

National News
भारतीय रिजर्व बैंक को बम से उड़ाने की धमकी- फोटो : Social media

Threat to blow up Reserve Bank of India: मुंबई में भारतीय रिजर्व बैंक को  को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी भरा ई-मेल रूसी भाषा में आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर प्राप्त हुआ। घटना की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी है।भारतीय रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर एक धमकी भरा ईमेल मिला है जिसमें बैंक को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जोन 1 डीसीपी, मुंबई पुलिस ने बताया कि ईमेल रूसी भाषा में है, जिसमें बैंक को उड़ाने की धमकी दी गई है। माता रमाबाई मार्ग (एमआरए मार्ग) पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।

यह पहली बार नहीं है जब आरबीआई को इस तरह की धमकी मिली हो। पिछले महीने भी आरबीआई के कस्टम केयर नंबर पर कॉल करके धमकी दी गई थी।पिछले कुछ दिनों में दिल्ली के कई स्कूलों को भी बम धमकी मिली है। हालांकि, पुलिस जांच में इन धमकियों को अफवाह साबित किया गया है।

मुंबई पुलिस ने धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान करने के लिए विभिन्न तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है। साथ ही, आरबीआई की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Editor's Picks