India Pakistan War: रक्षा मंत्रालय पहुंचे तीनों सेना के प्रमुख, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ अहम बैठक शुरू, बनेगी रणनीति

India Pakistan War: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीनों सेनाओं के प्रमुख और सीडीएस अनिल चौहान के साथ हाईलेवल मीटिंग कर रहे हैं।

Rajnath Singh
Rajnath Singh meeting with chiefs of the three armies- फोटो : social media

India Pakistan War: भारत पाकिस्तान के तनाव के बीच आज रक्षा मंत्रालय में अहम बैठक हो रही है। यह बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हो रही है। बैठक के लिए रक्षा मंत्री, तीनों सेना के प्रमुख रक्षा मंत्रालय पहुंच गए हैं। वहीं सीडीएस अनिल चौहान भी बैठक में मौजूद रहेंगे। इस बैठक में पाकिस्तान से बढ़ते तनाव और मौजूदा हालात को लेकर चर्चा हो रही है। बीती रात पाकिस्तान की ओर से भारत पर एक के बाद एक मिसाइल अटैक किया गया। जिसका भारत ने करार जवाब दिया और पाक के मिलाइल के साथ साथ ड्रोन के हमलों को भी नष्ट कर दिया। वहीं आज अहम बैठक जारी है। 

भारत पाकिस्तान में तनाव

मालूम हो कि, भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’के तहत पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर की गई मिसाइल स्ट्राइक के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने गुरुवार देर रात भारत के उत्तरी और पश्चिमी इलाकों में कई सैन्य ठिकानों को ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाने की कोशिश की। लेकिन भारतीय वायु रक्षा प्रणाली, विशेष रूप से S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान की इस नापाक हरकत को नाकाम कर दिया। देश की सुरक्षा में तैनात जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए सभी खतरों को नष्ट कर दिया और किसी भी नुकसान से बचा लिया।

 उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

इस घटनाक्रम के बाद आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह साउथ ब्लॉक में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ एक आपात समीक्षा बैठक कर रहे हैं। सभी बैठक में पहुंच गए हैं। वहीं थोड़ी देर प्रेस ब्रीफिंग की जाएगी। बैठक में पाकिस्तान की ओर से हुई गतिविधियों, सुरक्षा स्थिति और आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

Nsmch

पाकिस्तान में हड़कंप 

पाकिस्तान की ओर से यह हमला तब हुआ, जब भारत ने आतंक के खिलाफ निर्णायक रुख अपनाते हुए पीओके समेत पाकिस्तान में 9 आतंकी अड्डों को टारगेट कर मिसाइलों से तबाह कर दिया था। यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत के बाद की गई थी। इसके बाद से ही दोनों देशों में तनाव है। भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बन रहे हैं।