बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Meta Servers Down Worldwide: व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक का सर्वर डाउन, ChatGPT की सर्विस भी रही ठप, कई घंटे तक आई दिक्कत

मेटा के लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप में दुनिया भर के यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। कंपनी ने इस समस्या की पुष्टि करते हुए बताया कि एक तकनीकी खराबी के कारण यूजर्स इन ऐप्स तक नहीं पहुंच पा रहे थे।

National News
व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम,फेसबुक का सर्वर कई घंटे रहा डाउन- फोटो : Social media

Meta Servers Down Worldwide: मेटा के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप में गुरुवार देर रात वैश्विक स्तर पर गड़बड़ी देखी गई। कंपनी ने एक तकनीकी खराबी को इस समस्या का कारण बताया। मेटा ने एक्स पर जारी बयान में यूजर्स को आश्वस्त किया कि वे जल्द से जल्द सेवाओं को बहाल करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। यह पहली बार नहीं है जब मेटा के इन प्लेटफॉर्म्स में इस तरह की सेवा बाधित हुई हो।

मेटा ने माफी मांगते हुए कहा कि वे जल्द से जल्द इस समस्या को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं।मेटा ने लिखा है कि -

We’re aware that a technical issue is impacting some users’ ability to access our apps. We’re working to get things back to normal as quickly as possible and apologize for any inconvenience.

(हम जानते हैं कि एक तकनीकी समस्या कुछ उपयोगकर्ताओं की हमारे ऐप्स तक पहुंचने की क्षमता को प्रभावित कर रही है। हम यथाशीघ्र चीजों को सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं और किसी भी असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं।)

— Meta (@Meta) 





Editor's Picks