National News: दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने देश में बढ़ते सांप्रदायिक तनाव पर गहरी चिंता व्यक्त की हैउन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश के मुसलमानों से संवाद स्थापित करने की अपील की। बुखारी ने कहा, "हम 1947 के बाद से सबसे खराब स्थिति में हैं।" उन्होंने मुस्लिम युवाओं से धैर्य रखने का आग्रह करते हुए कहा कि देश का भविष्य अनिश्चित लग रहा है।
बुखारी की यह अपील उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुई हिंसक घटनाओं के बाद आई है। इस घटना में मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान चार लोगों की मौत हो गई थी। इस तरह की घटनाएं देश में सांप्रदायिक सौहार्द को कमजोर कर रही हैं।
बुखारी ने यह भी कहा कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने दिल्ली की जामा मस्जिद का सर्वेक्षण नहीं करने का आश्वासन दिया है, लेकिन सरकार को अन्य स्थानों पर किए जा रहे सर्वेक्षणों पर पुनर्विचार करना चाहिए।