NEW DELHI - मोदी सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल में ऐतिहासिक फैसला लेते हुए वन नेशन वन इलेक्शन बिल को मंजूरी दे दी है। आज केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग में इसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। अब इस विधेयक को इसी सत्र में संसद में पेश किया जाएगा।
बता दें कि लंबे समय से मोदी सरकार वन नेशन वन इलेक्शन कराने को लेकर तैयारी कर रही थी। जिसके लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक कमेटी भी बनाई गई थी। जिन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर होनेवाले प्रभाव को लेकर रिपोर्ट तैयार की। कमेटी ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मार्च में अपनी सिफारिशें सरकार को सौंपी थी. केंद्र सरकार ने कुछ समय पहले ही इन सिफारिशों को स्वीकार कर लिया था. कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में सिर्फ 2 चरणों में चुनाव कराने की सिफारिश की है. सिफारिश के मुताबिक, पहले चरण में लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं, जबकि दूसरे चरण में स्थानीय निकाय के लिए चुनाव कराए जाने चाहिए
बिहार के सीएम ने किया है समर्थन
मोदी सरकार के वन नेशन वन इलेक्शन को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित जीतन राम मांझी की पार्टी, चिराग पासवान सहित कई पार्टियों ने पहले ही समर्थन दिया है।