लैंड फॉर जॉब केस में राबड़ी देवी की याचिका पर कोर्ट ने दिया बड़ा फैसला, जानें राहत मिली या लालू परिवार को लगा झटका
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और लालू परिवार को आज देश की राजधानी से बड़ा कानूनी झटका लगा है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने राबड़ी देवी की उस याचिका को सिरे से खारिज कर दिया है
New Delhi – लैंड फॉर जॉब केस में बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी को राउज एवेन्यू कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने आज महत्वपूर्ण फैसले में राबड़ी देवी की याचिका का खारिज कर दिया है।
लालू परिवार के खिलाफ लैंड फॉर जॉब केस में राउज एवेन्यू कोर्ट ने राबड़ी देवी की याचिका खारिज कर दिया है। राबड़ी देवी ने दूसरे कोर्ट में केस ट्रांसफर करने की याचिका दाखिल की थी। उन्होंने जज विशाल गोगने पर पूर्वाग्रह से ग्रसित होने का आरोप लगाया था और मौजूदा कोर्ट में निष्पक्ष सुनवाई का भरोसा नहीं होने पर दूसरे जज की अदालत में सुनवाई की मांग की थी। इस केस में लालू, राबड़ी,तेजस्वी, तेज प्रताप, मीसा भारती समेत कई अभियुक्त हैं। इससे कोर्ट ने बीते दिन अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
बता दें कि, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश भट्ट की अदालत में राबड़ी देवी की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता ने दलील दी कि उन्हें वर्तमान अदालत में निष्पक्ष सुनवाई का भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से न्यायिक कार्यवाही संचालित की गई, वह पक्षपात की ओर इशारा करती है।
बचाव पक्ष का आरोप था कि अदालत ने आरोप तय करने का आदेश सुनाने के लिए बिहार विधानसभा चुनाव शुरू होने का इंतजार किया, ताकि इसे चुनाव आचार संहिता से जोड़ा जा सके। अधिवक्ता ने यह भी कहा कि पूरे लालू परिवार को केवल आदेश सुनने के लिए दिल्ली बुलाया गया, जबकि सामान्य तौर पर ऐसे मामलों में आरोपियों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं होती।