NEW DELHI - आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के लिए कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है। जहां हरियाणा में पार्टी को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। वहीं अब दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास को PWD द्वारा सील कर दिया गया है। हालांकि अरविंद केजरीवाल ने कुछ समय पहले ही यह आवास खाली कर चुके थे।
PWD ने 6 फ्लैग स्टाफ रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास के गेट पर विभाग ने डबल लॉक लगा दिया है. अरविंद केजरीवाल द्वारा सीएम पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद इस सरकारी आवास को खाली किया गया था। वहीं आतिशी सीएम बनने के बाद इसमें शिफ्ट हुई थीं। आवास को खाली करने और हैंडओवर को लेकर ही विवाद है, जिसके बाद पीडब्लूडी ने एक्शन लिया है।
पीडब्लूडी की कार्रवाई के बाद आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल पर आरोप लगाए। पार्टी ने कहा कि उपराज्यपाल के निर्देश पर मुख्यमंत्री आतिशी का सारा सामान सीएम आवास से बाहर निकाल दिया गया है।
भाजपा के इशारे पर काम कर रहे विभाग के अधिकारी
आम आदमी पार्टी ने कहा कि प्रोटोकॉल की अवहेलना करते हुए अधिकारी बीजेपी के दबाव के कारण 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगला दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को आवंटित नहीं कर रहे हैं, जबकि उनके पूर्ववर्ती अरविंद केजरीवाल ने इसे खाली कर दिया है।
वहीं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री पर बंगले पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया और इसे सील करने की मांग की थी।