LATEST NEWS

Delhi Assembly Election : अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया से छिनी पटपड़गंज सीट, अवध ओझा को भी बनाया उम्मीदवार, देखिए पूरी लिस्ट

दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. यह आप की दूसरी लिस्ट है जिसमें 20 उम्मदीवारों के नाम की घोषणा की गई है. आप की इस लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम और निर्णय हैं

AAP releases list
AAP releases list - फोटो : Social Media

Delhi Assembly Election : विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर 20 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की गई है.


इसमें अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी ने पटपड़गंज से विधायक रहे पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी है.


मनीष सिसोदिया अब जंगपुरा सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं  शिक्षाविद् और लोकप्रिय यूट्यूबर अवध ओझा को भी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. हाल ही में सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हुए अवध ओझा भी अब विधानसभा चुनाव में वोट मांगते नजर आएंगे. 



सीट - उम्मीदवार का नाम

नरेला-दिनेश भारद्वाज

तिमारपुर - सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू

आदर्श नगर-मुकेश गोयल

मुंडका-जसबीर कराला

मंगोलपुरी - राकेश जाटव धर्मरक्षक

रोहिणी - प्रदीप मित्तल

चांदनी चौक - पुनर्दीप सिंह साहनी (सैबी)

पटेल नगर - प्रवेश रतन

मादीपुर-राखी बिडलान

जनकपुरी-प्रवीण कुमार

बिजवासन - सुरेंद्र भारद्वाज

पालम - जोगिंदर सोलंकी

जंगपुरा-मनीष सिसौदिया

देवली- प्रेम कुमार चौहान

त्रिलोकपुरी - अंजना पारचा

पटपड़गंज-अवध ओझा

कृष्णा नगर - विकास बग्गा

गांधी नगर - नवीन चौधरी (दीपू)

शाहदरा - पदमश्री जितेंदर सिंह शंटी

मुस्तफाबाद - आदिल अहमद खान

Editor's Picks