NEW DELHI - वन नेशन वन इलेक्शन बिल को आज लोकसभा में पेश किया गया। सदन में बिल प्रस्तुत करने से पहले भाजपा ने व्हीप जारी कर सभी सांसदों को मौजूद रहने के लिए कहा था। लेकिन, इसके बावजूद भी सदन में भाजपा के 20 सांसद ऐसे रहे, जो बिल के इंट्रोडक्शन के दौरान लोकसभा में मौजूद नहीं थे। पार्टी ने इसे गंभीरता से लिया है और उन्हें नोटिस जारी किया है।
जानकारी के अनुसार जिन 20 सांसदों को नोटिस जारी किया गया है। उनमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे नाम शामिल हैं। इनके अलावा जिन्हें नोटिस दिया गया है, उनमें जगदंबिका पाल, शांतुनु ठाकुर, बीएस राघवेंद्र,
विजय बघेल, भागीरथ चौधरी, उदयराजे भोंसले, जयंत कुमार रॉय
जगन्नाथ सरकार जैसे नाम शामिल हैं।
बता दें कि एक देश, एक चुनाव' के लिए मंगलवार को सरकार संसद में 'संविधान (129वां संशोधन) विधेयक 2024' और केंद्र शासित प्रदेश कानून (संशोधन) विधेयक 2024 लेकर आई। लोकसभा में यह बिल पेश किए जाने के पक्ष में 269 और विपक्ष में 198 वोट पड़े. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग के बाद पर्चेसे मतदान हुआ और तब जाकर यह बिल लोकसभा में पेश हो सका।
जेपीसी में भेजा गया बिल
एक देश, एक चुनाव पर राजनीतिक दलों के सुर अलग-अलग सुनाई दिए। कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने यह बिल सदन में पेश करने का प्रस्ताव किया।
कांग्रेस से लेकर तमाम विरोधी पार्टियों ने इस बिल का विरोध किया। शिवसेना और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) जैसे एनडीए के घटक दल खुलकर बिल के पक्ष में खड़े नजर आए। यह बिल डिवीजन के बाद पेश हुआ और इसके बाद जेपीसी को भेज दिया गया।