Indigo के यात्रियों के लिए संकटमोचक बना रेलवे, भीड़ संभालने के लिए 84 स्पेशल ट्रेन किया रवाना

इंडिगो की उड़ानें रद्द होने से ट्रेनों में भारी भीड़! राजधानी और संपूर्ण क्रांति जैसी ट्रेनें हुई फुल। यात्रियों की परेशानी देखते हुए रेलवे ने 84 नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का किया ऐलान। बिहार के पटना और दरभंगा से दिल्ली के लिए भी मिलीं 6 नई ट्रेनें। द

Indigo के यात्रियों के लिए संकटमोचक बना रेलवे, भीड़ संभालने

New Delhi - देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) में 3 दिसंबर से जारी संकट का सीधा असर अब भारतीय रेलवे पर दिखने लगा है। उड़ानों के लगातार रद्द होने और घंटों की देरी के चलते यात्रियों ने हवाई जहाज छोड़ ट्रेनों का रुख कर लिया है। हालत यह है कि दिल्ली जाने वाली प्रीमियम ट्रेनें जैसे राजधानी, संपूर्ण क्रांति और अमृत भारत पूरी तरह पैक हो चुकी हैं। अचानक बढ़ी इस भीड़ को संभालने के लिए रेलवे ने तत्काल प्रभाव से 84 नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।

प्रीमियम ट्रेनों में 'नो रूम', वेटिंग लिस्ट लंबी 

इंडिगो के संकट के कारण शनिवार को भी बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द रहीं। इसका नतीजा यह हुआ कि जिन ट्रेनों में सामान्य दिनों में आसानी से टिकट मिल जाता था, वहां रविवार के लिए बुकिंग 'रिग्रेट' (Regret) यानी बंद होने की स्थिति में पहुंच गई। वेटिंग लिस्ट इतनी तेजी से बढ़ी है कि यात्रियों की परेशानी दोगुनी हो गई है।

रेलवे का एक्शन प्लान: 84 नई ट्रेनें चलेंगी 

यात्रियों की भारी मांग और स्टेशनों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे बोर्ड एक्टिव मोड में आ गया है। बोर्ड ने विभिन्न रूट्स पर 84 नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इनमें से कुछ का परिचालन शनिवार से शुरू हो चुका है, जबकि बाकी ट्रेनें 11 दिसंबर तक पटरी पर दौड़ने लगेंगी। 

जोन-वार ट्रेनों का विवरण:

  • मध्य रेलवे: सर्वाधिक 12 ट्रेनें

  • उत्तर रेलवे: 10 ट्रेनें

  • दक्षिण रेलवे: 10 ट्रेनें

  • पूर्वोत्तर रेलवे: 8 ट्रेनें

  • दक्षिण मध्य रेलवे: 8 ट्रेनें

  • पश्चिम रेलवे: 6 ट्रेनें

  • पूर्व मध्य रेलवे: 6 ट्रेनें

  • (अन्य जोनों को भी 4-4 ट्रेनें आवंटित की गई हैं।)

बिहार के यात्रियों को बड़ी राहत: दिल्ली के लिए 6 स्पेशल ट्रेनें

 बिहार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा राहत दी गई है। पूर्वोत्तर रेलवे को दिल्ली रूट के लिए 6 स्पेशल ट्रेनें मिली हैं, जिनमें शामिल हैं:

  1. पटना - आनंद विहार (02309/02310): अप-डाउन

  2. पटना - आनंद विहार (02395/02396): अप-डाउन

  3. दरभंगा - आनंद विहार वाया हाजीपुर (05563/05564): अप-डाउन

क्या कहते हैं अधिकारी? 

रेलवे के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रचार) दिलीप कुमार ने कहा, "यात्रियों की सुविधा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। एयरलाइन संकट के कारण लंबी दूरी की ट्रेनों में दबाव बढ़ा है। इसे देखते हुए उन रूटों पर 84 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं जहां सबसे ज्यादा भीड़ है। हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और जरूरत पड़ने पर ट्रेनों की संख्या और बढ़ाई जाएगी।"