LATEST NEWS

Delhi CM Name Announcement: रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री और प्रवेश वर्मा डिप्टी सीएम चुने गए

Delhi CM Name Announcement: रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री और प्रवेश वर्मा डिप्टी सीएम चुने गए
दिल्ली के मुख्यमंत्री चुने गए - फोटो : Google

N4N  डेस्क। दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर लंबे मंथन के बाद आखिरकार रेखा गुप्ता  को चुन लिया गया है।  बुधवार शाम 7 बजे बीजेपी के विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में विधायक दल के नेता के तौर पहले    चुना गया। बैठक में विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद एलजी ऑफिस जाकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे जिसे एलजी मंजूरी के लिए राष्ट्रपति भवन भेजेंगे। उसके बाद कल यानी गुरुवार को दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा।


मूल रूप से हरियाणा के जींद जिले के जुलाना उपमंडल के नंदगढ़ गावं में रेखा गुप्‍ता का जन्‍म 1974 में हुआ था। जब रेखा दो साल की थी तभी उनके पिता की एसबीआई बैंक में मैनेजर बने और 1996 में उनका पूरा परिवार दिल्‍ली में शिफ्ट हो गया। रेखा गुप्‍ता ने स्‍कूली और विश्‍वविद्यालय स्‍तर की पढ़ाई दिल्‍ली में ही की और आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ी रहीं और राजन‍ीति करती रहीं। एलएलबी पास रेखा गुप्ता विवि की सचिव और प्रधान रह चुकी है.  रेखा गुप्‍ता शालीमार बाग सीट से पहली बार विधायक बनी हैं। दिल्‍ली नगर निगम में तीन बार पार्षद रह चुकी रेखा गुप्‍ता ने केवल जीत ही नहीं शानदान जीत हासिल की है। उन्‍होंने शालीमार सीट से आमआदमी पार्टी के उम्मीदवार को 30 हजार वोटों के अंतर से हराया था।


Editor's Picks