बिहार हार के बाद दिल्ली पहुंचे तेजस्वी यादव: मीडिया के सवालों पर साफ साफ कह दिया, जानें

बिहार हार के बाद दिल्ली पहुंचे तेजस्वी यादव: मीडिया के सवालो

New Delhi : बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंच गए हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर मीडिया ने उन्हें घेर लिया और चुनाव परिणामों और हार के कारणों पर सवाल पूछे, लेकिन तेजस्वी यादव ने किसी भी सवाल का सीधा जवाब देने से इनकार कर दिया।

'SIR' रिपोर्ट और हार पर सवाल, तेजस्वी का जवाब- 'बाद में'

एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही पत्रकारों ने तेजस्वी यादव से पूछा कि क्या चुनाव परिणामों पर 'SIR' (संभावित रूप से सोशल इम्पैक्ट रिपोर्ट या सर्वे से जुड़ा संदर्भ) का असर पड़ा है? पत्रकारों ने बार-बार उनसे हार के कारणों पर प्रतिक्रिया लेनी चाही। इस पर तेजस्वी यादव ने बेहद संक्षिप्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "बाद में बात करेंगे... बाद में बात किया जाएगा".

मीडिया को किया नजरअंदाज

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तेजस्वी यादव मीडिया के तीखे सवालों से बचते नजर आए। जब पत्रकारों ने जोर देकर पूछा कि क्या वे इस पर कुछ कहना चाहेंगे, तो उन्होंने चलते-चलते केवल इतना ही कहा, "हो गया, हो गया... बाद में बात करेंगे". उनके चेहरे पर गंभीरता साफ झलक रही थी और वे बिना रुके अपनी गाड़ी की ओर बढ़ गए।

सियासी हलचल तेज

तेजस्वी यादव का यह दिल्ली दौरा और मीडिया के सामने उनकी चुप्पी राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि वे दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेताओं या गठबंधन के सहयोगियों के साथ हार की समीक्षा और आगे की रणनीति पर मंथन कर सकते हैं। फिलहाल उन्होंने अपनी चुप्पी से सस्पेंस बरकरार रखा है।


रिपोर्ट - धीरज कुमार