Amit Shah : इस देश का प्रधानमंत्री और गृह मंत्री RSS की विचारधारा का है...राहुल गाँधी के आरोपों पर अमित शाह ने किया पलटवार

Amit Shah : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी पर गृह मंत्री अमित शाह ने जमकर निशाना साधा. कहा की देश में कोई कानून नहीं है की.....

Amit Shah : इस देश का प्रधानमंत्री और गृह मंत्री RSS की विचा
राहुल गाँधी पर पलटवार - फोटो : SOCIAL MEDIA

New Delhi : देश के गृह मंत्री अमित शाह ने आज लोकसभा में राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी के आरोप की सारे संवैधानिक पदों पर आरएसएस के लोग रख लिए जाते हैं। इस पर पलटवार करते हुए अमित शाह ने कहा कि इसमें क्या आपत्ति है? क्या इस देश में कोई कानून बना है कि आरएसएस के विचारधारा वाला को किसी महत्वपूर्ण पद पर नहीं रखा जाएगा। 

कहा की इस देश का प्रधानमंत्री आरएसएस की विचारधारा वाला है। इस देश का गृह मंत्री आरएसएस की विचारधारा वाला है। यह सब जनादेश की कृपा से बनकर आए हैं। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा की 1969 में इस देश के राष्ट्रपति का चुनाव हुआ। तब इंदिरा गाँधी अपनी पार्टी के अंदर ही संघर्ष कर रही थी। संसदीय दल ने राष्ट्रपति के चुनाव के लिए संजीव रेड्डी को प्रतिनिधि बनाया। तब इंदिरा गांधी ने कहा कि राष्ट्रपति का चुनाव अंतरात्मा की आवाज पर करनी चाहिए। 

उन्होंने वीवी गिरी को प्रत्याशी बनाया। जिसके बाद वीवी गिरी को जीतने के लिए कम्युनिस्टों का साथ लिया। इसके बाद सारे संवैधानिक पदों पर कम्युनिस्ट से जुड़े लोगों को बिठाया गया। वहीं से इस देश के विमर्श को बदलने का काम किया गया। लेकिन वाम पंथ की प्रकृति इस देश को स्वीकार नहीं है। इसीलिए वामपंथी लुप्त हो गए। उन्होंने इस देश के युवा को वामपंथी विचारधारा पर डाइवर्ट करने का काम किया। लेकिन नरेंद्र मोदी ने 2014 से इसको लोकतांत्रिक तरीके से परिष्कृत करने का काम किया। 

अमित शाह ने कहा कि आरएसएस के विचारधारा क्या है। देश के लिए मरना ही आरएसएस की विचारधारा है। देश को समृद्धि की परम शिखर पर ले जाना ही आरएसएस का विचारधारा है। देश की संस्कृति का झंडा बुलंद करना ही आरएसएसकीविचारधारा है।