26 दिसंबर से बढ़ेगा ट्रेन किराया, लंबी दूरी का सफर होगा महंगा

अगर आप ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. भारतीय रेलवे ने यात्री किराए में बदलाव की घोषणा कर दी है, जो 26 दिसंबर 2025 से प्रभावी हो जाएगा कितना बढेगा किराया जानिए

26 दिसंबर से बढ़ेगा ट्रेन किराया, लंबी दूरी का सफर होगा महंग
26 दिसंबर से बढ़ेगा ट्रेन किराया, लंबी दूरी का सफर होगा महंगा- फोटो : NEWS 4 NATION

भारतीय रेलवे ने किराए के 'युक्तिकरण' (Rationalization) की घोषणा की है, जो 26 दिसंबर 2025 से लागू हो जाएगा। इस बदलाव का सबसे ज्यादा असर लंबी दूरी के यात्रियों पर पड़ेगा। नए नियमों के अनुसार, साधारण श्रेणी में 215 किमी से अधिक की यात्रा पर 1 पैसा प्रति किमी, जबकि मेल-एक्सप्रेस के नॉन-एसी और सभी एसी श्रेणियों में 2 पैसे प्रति किमी की अतिरिक्त बढ़ोतरी की गई है। उदाहरण के तौर पर, 500 किमी के सफर के लिए यात्रियों को अब अपनी टिकट पर लगभग 10 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे।


आम आदमी को राहत: छोटी दूरी और डेली पैसेंजर्स पर असर नहीं

राहत की बात यह है कि रेलवे ने इस बढ़ोतरी से आम आदमी और रोजमर्रा के यात्रियों को बाहर रखा है। उपनगरीय ट्रेनों (Suburban Trains) और मासिक सीजन टिकट (MST) की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। साथ ही, साधारण श्रेणी में 215 किलोमीटर तक का सफर करने वालों को भी पुराना किराया ही देना होगा। रेलवे का लक्ष्य केवल लंबी दूरी के सफर से होने वाली आय में मामूली वृद्धि करना है, जिससे इस साल लगभग 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई होने की उम्मीद है।


क्यों लिया गया फैसला? रेलवे पर बढ़ता वित्तीय बोझ

किराया बढ़ाने का मुख्य कारण रेलवे के परिचालन खर्चों (Operating Costs) में भारी इजाफा होना है। वर्तमान में रेलवे का मैनपावर खर्च 1,15,000 करोड़ रुपये और पेंशन का बोझ 60,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। साल 2024-25 के लिए संचालन की कुल लागत 2,63,000 करोड़ रुपये के पार जा चुकी है। इसी वित्तीय दबाव को कम करने और सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए रेलवे ने यात्री किराए में यह मामूली एडजस्टमेंट किया है।