Bhojpur News: भोजपुर के मैट्रिक टॉपर्स और क्रैश कोर्स के मेधावी विद्यार्थी सम्मानित,रंजन वर्मा ने पूरे बिहार में पाया है पहला स्थान

Bhojpur News: जिला पदाधिकारी भोजपुर तनय सुल्तानिया ने समाहरणालय सभागार में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा प्रकाशित मैट्रिक परीक्षा परिणाम में जिले के टॉप 10 रैंक में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।

Top Students
मेधावी विद्यार्थी सम्मानित- फोटो : Reporter

Bhojpur News: जिला पदाधिकारी भोजपुर  तनय सुल्तानिया ने समाहरणालय सभागार में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा प्रकाशित मैट्रिक परीक्षा परिणाम में जिले के टॉप 10 रैंक में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। इस दौरान रैंक 1, रैंक 6, रैंक 8, रैंक 9 और रैंक 10 पर आने वाले मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। 


NIHER

इसके साथ ही, जिले में संचालित शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित क्रैश कोर्स के टॉपर 22 छात्र-छात्राओं को भी जिला पदाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर, शिक्षा में नवाचार और रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया, जिससे जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा मिल सके।

Nsmch

 कार्यक्रम के दौरान, जिला पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग द्वारा तैयार किए गए दो महत्वपूर्ण पुस्तकों का भी विमोचन किया। 

रिपोर्ट- आशीष कुमार