Bihar Education News: रजिस्ट्रार के घर आधी रात फाइल साइन कराने पहुंचा वीसी का गार्ड, भड़के कुलसचिव पहुंच गए थाने, एफआईआर
Bihar Education News: पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. एनके झा ने कुलपति प्रो. शरद कुमार यादव के बॉडीगार्डों पर धमकाने का आरोप लगाया है।

Bihar Education News: पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. एनके झा ने कुलपति प्रो. शरद कुमार यादव के बॉडीगार्डों पर धमकाने का आरोप लगाया है। यह मामला 29 मार्च 2025 को हुई सिंडिकेट की बैठक के बाद उत्पन्न हुआ, जब कुलसचिव घर लौट रहे थे। उन्होंने बहादुरपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि रात करीब 11:45 बजे कुलपति की एस्कार्ट गाड़ी से कुछ सुरक्षाकर्मी और कर्मचारी उनके घर पहुंचे और उन्हें डराने-धमकाने का प्रयास किया।
कुलसचिव ने कहा कि इस घटना से वह और उनका परिवार असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा है, जिसमें आरोपियों को उनके घर के बाहर दरवाजा खटखटाते हुए देखा जा सकता है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
प्रो. झा का कहना है कि यह घटना तब हुई जब वह एक बीमार रिश्तेदार से मिलने गए थे और उस समय उनके मोबाइल फोन की बैटरी डिस्चार्ज हो गई थी। कुलपति के पीए द्वारा उन्हें विवि आने के लिए बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद, रात में चार लोग उनकी घर पर आए और लगभग 45 मिनट तक दरवाजा खटखटाते रहे.
इस मामले में कुलपति प्रो. शरद कुमार यादव ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि वे केवल सिंडिकेट की बैठक की प्रोसिडिंग पर दस्तखत कराने के लिए कुलसचिव को बुलाने का प्रयास कर रहे थे.
पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है और राजभवन तथा शिक्षा विभाग को भी इस घटनाक्रम से अवगत कराया गया है.