LATEST NEWS

BPSC Calendar 2025: 70वीं मेन्स समेत 22 परीक्षाओं की तिथियां जारी, देखें पूरा शेड्यूल

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने वर्ष 2025-26 के लिए विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। यह कैलेंडर बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर उपलब्ध है।

BPSC Calendar 2025:

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने वर्ष 2025-26 में होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर (BPSC Exam Calendar 2025-26) जारी कर दिया है. यह कैलेंडर BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध है, जहां से उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर सकते हैं.


22 परीक्षाओं की तिथियां घोषित

इस कैलेंडर में कुल 22 भर्तियों की जानकारी दी गई है. इसमें 70वीं सीसीई मेन्स परीक्षा, असिस्टेंट प्रोफेसर, लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO), मिनरल डेवलपमेंट ऑफिसर समेत कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तिथियां शामिल हैं.



BPSC परीक्षा तिथियां 2025-26

70वीं सीसीई मेन्स (2035 पद): 25, 26, 28, 29 और 30 अप्रैल 2025

सहायक प्रोफेसर (भौतिकी) साक्षात्कार: 13 अप्रैल 2025

सहायक अनुभाग अधिकारी (41 पद): प्रारंभिक - 13 जुलाई 2025

लोअर डिवीजन क्लर्क (26 पद): 20 जुलाई 2025

खनिज विकास अधिकारी (15 पद): 9 और 10 अगस्त 2025

सहायक वन संरक्षक (12 पद): 7 से 9 सितंबर 2025

सहायक राजस्व एवं लेखा अधिकारी (285 पद): 27 जुलाई 2025

सहायक अभियंता (568 पद): 21 से 23 जून 2025

जिला सांख्यिकी अधिकारी (47 पद): 3 अगस्त 2025


https://x.com/BPSCOffice/status/1902695711885738083


BPSC कैलेंडर कैसे डाउनलोड करें?

चरण 1: BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं।

चरण 2: होमपेज पर BPSC परीक्षा कैलेंडर 2025-26 के लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3: कैलेंडर को PDF प्रारूप में डाउनलोड करें।


उम्मीदवारों के लिए विशेष सुझाव

उम्मीदवार अपनी परीक्षा तिथि को ध्यान में रखते हुए प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा की तैयारी में तेजी ला सकते हैं। नवीनतम अपडेट के लिए नियमित रूप से BPSC की वेबसाइट देखते रहें। परीक्षा से संबंधित नवीनतम अपडेट और महत्वपूर्ण जानकारी के लिए BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

Editor's Picks