Bihar School:आठ प्रखंडों के 78 स्कूल अगले आदेश तक बंद, बाढ़ का अलर्ट! अब बच्चों की जगह इस काम में जुटेंगे मास्टर साहब
Bihar School:आठ प्रखंडों के 78 स्कूल, जो गंगा के सन्निकट हैं, सोमवार 21 जुलाई से अगले आदेश तक बंद कर करने का आदेश जारी हो गया है।

Bihar School:गंगा की लहरें इस समय अपनी शांत प्रकृति को त्याग कर उफान पर हैं। जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, और उसकी तेज धाराएं अब गंगा किनारे बसे गांवों के हृदय में भय की तरंगें भर रही हैं। समय की इस विकराल धारा ने अब शिक्षा के मंदिरों को भी अपने प्रभाव में ले लिया है।
पटना जिले के आठ प्रखंडों के 78 स्कूल, जो गंगा के सन्निकट हैं, सोमवार 21 जुलाई से अगले आदेश तक बंद कर दिए जाएंगे। यह निर्णय जिलाधिकारी के निर्देश पर लिया गया है, जो आपदा प्रबंधन के तहत बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया है। जब तक गंगा का जलस्तर सामान्य नहीं होता, इन विद्यालयों में पुनः पठन-पाठन की गतिविधियां शुरू नहीं की जाएंगी।
जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है, और इससे जान-माल को गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता है। अथमलगोला, बाढ़, बख्तियारपुर, फतुहा, मनेर, मोकामा, दानापुर और पटना सदर प्रखंड के अनेक गांवों — जैसे समनपुर दियारा, इब्राहिमपुर, हरसंगपुर, गंगहर, माधोपुर, सिंघार और काटा टोली दियारा — के स्कूल अब सन्नाटे में डूब जाएंगे, जहां कल तक बच्चों की हंसी और पढ़ाई की आवाजें गूंजती थीं।
इस संकट की घड़ी में प्रशासन ने यह भी निर्णय लिया है कि इन विद्यालयों के शिक्षकों को नजदीकी सुरक्षित स्कूलों में समायोजित किया जाएगा, जहां वे अपनी उपस्थिति ऑनलाइन अटेंडेंस पोर्टल के माध्यम से दर्ज करेंगे। यह एक ऐसा समय है, जब शिक्षा का प्रवाह गंगा की धारा के सामने क्षणिक रूप से रुक गया है, परंतु विश्वास है कि जैसे ही जल का प्रकोप थमेगा, विद्यालय पुनः ज्ञान की रोशनी से आलोकित होंगे।