Bihar board 12th result – इंटर परीक्षा में पेपर छूटने से निराश छात्रों के लिए बिहार बोर्ड दे रहा मौका, सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए इस तारीख से करें आवेदन
Bihar board 12th result – बिहार इंटर परीक्षा में किसी कारण शामिल होने से वंचित छात्र सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। जिसके लिए बिहार बोर्ड ने तारीखों की घोषणा कर सकते हैं।

Bihar board 12th result – बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जिसमें कुल 86.56 फीसदी छात्रों को सफलता मिली है। इनमें साइंस में 89.5 फीसदी, कॉमर्स में 94.77 फीसदी, आर्ट्स 82.75 फीसदी ने सफलता हासिल की है। वहीं जो अभ्यर्थी ने किसी कारणवश परीक्षा देने से चुक गए हो वो सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए भी आवेदन 1 से 8 अप्रैल तक ली जाएगी। बता दें कि कई ऐसे छात्र हैं, जो सेंटर पर देर से पहुंचने के कारण परीक्षा देने से वंचित रह गए थे। सप्लीमेंट्री परीक्षा के द्वारा वह अपने उन विषयों की परीक्षा दे सकते हैं। जिसके अंक उनके रिजल्ट में शामिल किया जाएगा।
1 से 8 अप्रैल तक करें आवेदन
वहीं बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि जो बच्चे परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट हैं वो स्क्रूटनी के लिए 1 अप्रैल से आवेदन कर सकते हैं। बिहार बोर्ड जल्द ही इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी करेगा। स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि परिणाम से असंतुष्ट छात्र 1 अप्रैल से 8 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।
इससे पहले बिहार बोर्ड ने एक बार सबसे पहले इंटर परीक्षा परिणाम जारी करने में देश भर में पहले स्थान पर काबिज हो गई है। यह लगातार छठवां साल है, जब सबसे पहले इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया। इस वर्ष प्रिया जायसवाल ने साइंस टॉप हुई है। रोशनी कुमारी कॉमर्स की टॉपर है। अंकिता कुमारी आर्ट्स में टॉप हुई है. इसके साथ ही आर्ट्स में शाकिब शाह भी आर्ट्स में टॉपर है।