BPSC TRE 4 Notification Date: TRE-4 बहाली का बिगुल बजा! 26 जनवरी तक नोटिफिकेशन, 27 हज़ार से अधिक नए पद,शिक्षकों के सपनों को मिली उड़ान
BPSC TRE 4 Notification Date: बिहार के हज़ारों युवाओं के इंतज़ार को आज एक नई उम्मीद मिली है। बीपीएससी TRE-4 को लेकर बड़ा और निर्णायक अपडेट सामने आया है।
BPSC TRE 4 Notification Date: बिहार के हज़ारों युवाओं के इंतज़ार को आज एक नई उम्मीद मिली है। बीपीएससी TRE-4 को लेकर बड़ा और निर्णायक अपडेट सामने आया है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने साफ़ कहा है कि चौथे चरण की शिक्षक बहाली का नोटिफिकेशन 26 जनवरी 2026 तक हर हाल में जारी कर दिया जाएगा। यह सिर्फ़ घोषणा नहीं, बल्कि उन अभ्यर्थियों के लिए एक नई रोशनी है जो लंबे समय से तैयारी में लगे हुए थे।
गुरुवार को गोपालगंज के भोरे में आयोजित एनडीए कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे शिक्षा मंत्री ने मीडिया से बातचीत में भविष्य की शिक्षक बहाली की पूरी ब्लूप्रिंट सामने रख दी।मंत्री के मुताबिक प्राथमिक, मध्य विद्यालय और प्लस-टू स्तर पर कुल 27,000 से अधिक पदों पर नियुक्ति होगी।यह संख्या न सिर्फ़ बड़े पैमाने पर भर्ती का संकेत है, बल्कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा देने की तैयारी भी है।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि विभाग ने सभी जिलों से ताज़ा रिक्तियों का अपडेटेड डाटा मंगाया है।रोस्टर तैयार होते ही बहाली प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत होगी।उनके शब्दों में-“हम बीपीएससी के साथ लगातार समन्वय में हैं, लक्ष्य है कि प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से पूरी हो और किसी भी स्तर पर देरी न हो।”
यह घोषणा उन स्कूलों के लिए भी राहत की खबर है जहाँ वर्षों से शिक्षक कमी के कारण पढ़ाई बाधित हो रही थी। नई बहाली से न सिर्फ़ शिक्षकों की भारी कमी पूरी होगी, बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार आने की उम्मीद है।अभ्यर्थियों के लिए यह वक़्त जोश भरने का है, क्योंकि सरकार की मंशा साफ़ है कि विद्यालयों में अब अभाव नहीं, अवसरों की बहार होगी।