Bihar Election 2025: अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट किया जारी, अब तक इतने प्रत्याशियों का ऐलान
Bihar Election 2025: अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। अब तक आप ने 59 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है।

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी सातवें आसमान पर है। बिहार की दो प्रमुख पार्टियों में खींचातानी देखने को मिल रहा है। एनडीए में जहां सीट बंटवारा हो रहा है लेकिन घटक दलों की नाराजगी दूर नहीं हो रही है तो वहीं दूसरी महागठबंधन में अब तक सीट बंटवारे को लेकर कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। वहीं प्रदेश में अन्य पार्टी एक के बाद एक उम्मीदवारों की सूची जारी कर रहे हैं। जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने 116 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। वहीं अब दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी भी बिहार विधानसभा चुनाव में ताल ठोकने को तैयार है।
48 उम्मीदवारों की सूची जारी
आप ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दिया है। इस सूची में 48 नए उम्मीदवारों को मौका दिया गया है। बता दें कि, इससे पहले 6 अक्टूबर को पार्टी ने 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। इस तरह अब तक पार्टी कुल 59 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। पार्टी ने साफ किया है कि बिहार में उसका चुनावी फोकस “ईमानदार राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार” जैसे मूल मुद्दों पर रहेगा।
"बिहार बदलेगा ईमानदार राजनीति से"
प्रदेश प्रभारी अजेश यादव ने बताया कि प्रत्याशियों का चयन जनसमर्थन, साफ-सुथरी छवि और जनसेवा में सक्रियता के आधार पर किया गया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल को आधार बनाकर बिहार में बदलाव की राजनीति लाना चाहती है। इस बार बिहार बदलेगा और जनता ईमानदार राजनीति को चुनेगी। उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता अब जाति और धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर विकास की बात करने वालों को प्राथमिकता दे रही है।
जनता के बीच से निकले असली जनसेवक
प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने कहा कि पार्टी के सभी उम्मीदवार जनता के बीच से निकले असली जनसेवक हैं। आम आदमी पार्टी बिहार में भ्रष्टाचारमुक्त और पारदर्शी शासन देने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा अभियान नारा है- ‘बदलाव की ओर बिहार’।” उन्होंने बताया कि पार्टी का मुख्य फोकस शिक्षा व्यवस्था में सुधार,सरकारी अस्पतालों की बेहतरी, युवाओं को रोजगार के अवसर और स्थानीय स्तर पर भ्रष्टाचार का उन्मूलन होगा।
“यह सिर्फ चुनाव नहीं, एक आंदोलन है”
सह प्रभारी अभिनव राय ने कहा कि यह सिर्फ चुनाव नहीं, बल्कि एक आंदोलन है कि बिहार बदलेगा, अब आम आदमी चलेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी चाहती है कि राजनीति में आम लोग आगे आएं। ऐसे लोग जो जनता की तकलीफ को समझते हों। बिहार में विकास तभी संभव है, जब राजनीति ईमानदारी और जवाबदेही के रास्ते पर चले। आम आदमी पार्टी की दूसरी सूची जारी होने के साथ ही बिहार की सियासत में नई हलचल तेज हो गई है। पार्टी अब खुद को पारंपरिक राजनीति के विकल्प के रूप में पेश कर रही है और ईमानदार शासन के वादे के साथ मैदान में उतर चुकी है।